Jamia Firing
Jamia FiringSocial Media

JMI: पुलिस को धता बता कर फिर फायरिंग, छात्रों का थाने पर प्रदर्शन

जामिया के गेट नंबर 5 के बाहर हवाई फायरिंग की घटना फिर सामने आई, जिससे वहां भगदड़ मच गई, नाराज छात्रों का कहना है कि, पुलिसकर्मियों के तैनात होने के बावजूद भी ऐसी घटनाएं कैसे हो रही...

राज एक्‍सप्रेस। दिल्ली के जामिया और शाहीन बाग इलाके में लगातार गोलीकाण्‍ड जैसी घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (JMIU) के गेट नंबर-5 पर बीती रात यानी रविवार रात के 12 बजे के आस-पास हवाई फायरिंग (Jamia Firing) की घटना फिर से सामने आई है और वहां हलचल का माहौल है।

हवाई फायरिंग कर फरार हुए लोग :

खबरों के अनुसार यह बात सामने आई है कि, स्‍कूटी पर सवार 2 अज्ञात लोगों ने हवाई फायरिंग की और तुरंत ही फरार हो गए। मौके पर मौजूद तमाम लोगों ने इन अज्ञातों को वहां से फरार होते हुए भी देखा। उनका कहना है कि, फायरिंग करने वाले शख्‍स लाल रंग की स्‍कूटी पर सवार होकर आए थे।

हवाई फायरिंग की यह तीसरी घटना :

बताते चलें कि, पिछले कुछ दिनों में हवाई फायरिंग की यह तीसरी घटना है। फायरिंग होते ही वहां मौजूद छात्रों में भगदड़ मच गई, साथ ही उनमें नाराजगी भी थी कि, पुलिसकर्मियों के तैनात होने के बावजूद भी ऐसी घटनाएं कैसे हो रही हैं।

पुलिस स्‍टेशन के बाहर प्रदर्शन :

इतना ही नहीं हवाई फायरिंग की घटना के बाद बड़ी संख्‍या में नाराज छात्रों ने जामिया नगर पुलिस स्‍टेशन के बाहर इस घटना को लेकर प्रदर्शन किया।

घटना के बारे में एसीपी का कहना :

इस मामले में एसीपी जगदीश यादव ने घटना के बारे में कहा, ''हमने बयान दर्ज कर लिए हैं, उनके आधार पर आईपीसी की धारा 307 और आर्म्‍स ऐक्‍ट सेक्‍शन 27 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। टीम मौके पर गई है, वह गेट नंबर 5 और 7 से CCTV फुटेज जुटाएगी। इसके बाद जो तथ्‍य सामने आएंगे उन्‍हें भी FIR में शामिल किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।''

बता दें कि, इससे पहले जामिया और शाहीन बाग में फायरिंग की दो घटनाएं हो चुकी हैं, पहली घटना 30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोपाल नाम के एक लड़के ने गोली चलाई थी, वहीं दूसरी घटना 1 फरवरी को शाहीन बाग में हुई थी, यहां CAA के खिलाफ जारी प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूरी पर कपिल नाम के एक शख्‍स ने हवाई फायरिंग की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com