लॉकडाउन में एटा की घटना से पुलिस तक हैरान, बंद घर में मिले 5 शव
लॉकडाउन में एटा की घटना से पुलिस तक हैरान, बंद घर में मिले 5 शवSocial Media

UP: लॉकडाउन में एटा की घटना से पुलिस तक हैरान, बंद घर में मिले 5 शव

लॉकडाउन के दौरान यूपी के एटा में हैरान वाली घटना से सनसनी फैली है, यहां एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बंद मकान में मिले हैं, पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता देख लॉकडाउन लागू है, इसी बीच कुछ न कुछ आपराधिक गतिविधियां, हत्‍या व आत्महत्या जैसे मामले भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में ताजा मामला उत्तर प्रदेश के एटा से सामने आया है, जो हैरान कर देने वाली घटना है।

क्‍या है घटना :

दरअसल, उत्तर प्रदेश में एटा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र में चौकाने वाली खबर आयी है कि, यहां एक ही परिवार के 5 लोगों के शव बंद मकान में मिले हैं, जिनमें 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। लॉकडाउन के दौरान सामने आई इस घटना ने पुलिस महकमे को भी हैरान कर दिया है, तो वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।

मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस :

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंचे और मकान का गेट तोड़ कर सभी शव बाहर निकाले गए, फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है, साथ ही मौके पर फॉरेन्सिक विभाग और डॉग स्क्वायड की टीमें तफ्तीश कर रही हैं।

क्‍या है इस घटना का कारण ?

हैरान कर देने वाली इस घटना यानी 5 लोगों की मौत का कारण आखिर क्‍या है हत्या-आत्‍महत्‍या या फिर हादसा इस बारे में पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। ये घटना भी ऐसे समय हुई तब लॉकडाउन लागू होने पर लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं। लोगों को पड़ोस में क्या हो रहा है इसका भी पता नहीं लग पा रहा है। इन पांचों मौतों के पीछे क्या वजह है ये जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

इस घटना को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, शहर के श्रृंगार नगर में राजेश्वर प्रसाद पचौरी का आवास है। इसी आवास से शनिवार को राजेश्वर प्रसाद पचौरी समेत 5 लोगों के शव मिले हैं। राजेश्वर प्रसाद पचौरी पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी थे , अन्य मरने वालों में उनकी पुत्रवधू, पुत्रवधू की बहन के अलावा दो बेटे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक राजेश्वर पचौरी का बेटा उत्तराखंड में काम करता है, जो फिलहाल घर पर नहीं था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com