गैर-कश्मीरी मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कुलगाम में गैर-कश्मीरी मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 5 की हत्या कर दी है, इस घटना की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी आलोचना कर कहा...
Non Kashmiri Workers Firing
Non Kashmiri Workers Firing Social Media

राज एक्‍सप्रेस। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अब घाटी में दहशत फैलाने के लिए गैर प्रांतीय लोगों को भी लगातार निशाना बना रहे हैं, अब आतंकियों ने कुलगाम में मंगलवार देर रात काम खत्म कर बैठे पांच गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या (Non Kashmiri Workers Firing) कर दी है। बताया जा रहा है कि, यह सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं।

मजदूरों के समूह पर अंधाधुंध फायरिंग :

कुलगाम के काटरोसू इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों यानी आतंकियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों के एक समूह पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें छह मजदूरों को गोलियां लगीं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया है।

ममता बनर्जी ने जताया शोक :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में पांच गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस घटना की कड़ी आलोचना की है। ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा- ''इस घटना में मुर्शिदाबाद के पांच लोग मारे गए हैं। इन नृशंस हत्याओं से हम बहुत ही दु:खी और स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हम अपने शब्दों से मृतकों के परिजनों के दुख को कम नहीं कर सकते, दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की जाएगी।''

बता दें कि, इससे पहले बीते दिनों आतंकियों ने ट्रक ड्राइवरों, सेब कारोबारियों को निशाना बनाना था, 24 अक्टूबर को ही शोपियां 2 ट्रक ड्राइवरों की गोली मारकर हत्या और 14 तारीख को राजस्थान के एक ड्राइवर की साउथ कश्मीर में हत्या की गई थी, इसके अलावा 16 तारीख को ईंट भट्टे पर काम करने वाले छत्तीसगढ़ के एक मजदूर और पंजाब के एक सेब कारोबारी की हत्‍या कर दी थी। वहीं पिछले 24 घंटों में यह दूसरा हमला है, इससे पहले मंगलवार को ही यूरोपीय संघ के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के दो दिवसीय कश्मीर दौरे के बीच आतंकी हमला हुआ था। इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

पुलवामा: EU सांसदों के कश्मीर दौरे के बीच आतंकी हमला

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com