J&K: घुसपैठ कर बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले आतंकियों का अंत

जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के अंदर आतंकियों का भारतीय सेना पर दूसरा प्रहार भी नाकाम हो गया...घुसपैठ करने वाले 5 आतंकी कुपवाड़ा में ढेर किए गये, इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है।
J&K: घुसपैठ कर बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले आतंकियों का अंत
J&K: घुसपैठ कर बड़ी साजिश को अंजाम देने वाले आतंकियों का अंतSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ मचाये जाने का प्रहार लगातार जारी है और ये आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज रविवार को फिर से 24 घंटे के अंदर एक बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में आए थे, परंतु भारतीय सेना ने इनकी साजिश को नाकाम कर उन आतंकियों का ही काम तमाम कर दहशतगर्दों का अंत कर दिया है।

सेना के हाथ बड़ी कार्रवाई :

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सेना के हाथ बड़ी कार्रवाई हाथ लगी है क्‍योंकि, कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकवादियों की खोज-बीन अभियान के दौरान आज सुबह नियंत्रण रेखा (LOC) के पास जंगलों में रंगदोरी बहक इलाके में सेना व आतंकियों दोनों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 आतंकियों के मारे जाने एवं इस कार्रवाई में भारतीय सेना के एक जवान के भी शहीद होने की खबर सामने आई है।

खबरों के मुताबिक, गुगुलदारा तीन बहक इलाके में सेना की 8 जाट रेजिमेंट ने पिछले कई दिनों से सेना का तलाशी अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान सेना को पता चला की इस इलाके के आस-पास आतंकियों का एक समूह घुस गया है, जो मौका मिलते ही हमला करने की फिराक में है। बुधवार को सेना ने उनकी तलाशी शुरू की थी, तो उस वक्‍त दोनों ओर से कुछ गोलीबारी की गई, लेकिन आज रविवार को यह अभियान तेज हो चला और मुठभेड़ हुई, जिसमें आतंकवादी ढेर हो गए।

सेना ने चलाया हवाई अभियान :

यह भी बताया गया है कि, यहां जंगल घने होने की वजर से इन आतंकियों को ढूंढना काफी मुश्किल काम है, ऐसे में आतंकियों की तलाश में जंगल के ऊपर हेलिकॉप्टर उड़ते देखे गए, इस कार्रवाई में सेना ने हवाई अभियान चलाया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com