Foreign Delegation Meets PM Modi-Ajit Doval
Foreign Delegation Meets PM Modi-Ajit DovalPriyanka Sahu -RE

विदेशी प्रतिनिधिमंडल की PM मोदी व अजित डोभाल से मुलाकात

यूरोपीय संसद के प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मुलाकात के दौरान जम्मू-कश्मीर के मसले पर खुलकर बातचीत की।

राज एक्‍सप्रेस। यूरोपियन संसद के सदस्यों ने नई दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल से मुलाकात (Foreign Delegation Meets PM Modi-Ajit Doval) की।

किस मसले पर हुई बातचीत :

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कश्मीर में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया, डोभाल ने कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर सांसदों के साथ चर्चा की। जम्मू-कश्मीर मसले को लेकर खुलकर बातचीत की गई एवं मौजूदा हालात के बारे में बात हुई, हालांकि मोदी और डोभाल से चर्चा कर यूरोपीय संसद का प्रतिनिधिमंडल संतुष्ट दिखा।

जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाएगा विदेशी प्रतिनिधिमंडल :

वहीं ये यूरोपियन संसद के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार 29 अक्‍टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेगा, जो काफी अहम है, क्‍योंकि अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद ऐसा पहली बार है कि, भारत की तरफ से किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए इजाजत दी गई।

भाजपा नेता ने कश्मीर दौरा रद्द करने का किया आग्रह :

यूरोपियन यूनियन के सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर बीजेपी नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सवाल खड़े किए और कहा कि, ''मुझे आर्श्चय लग रहा है कि, विदेश मंत्रालय ने यूरोपियन यूनियन के सांसदों के लिए कश्मीर जाने की व्यवस्था की है। यह हमारी राष्ट्र नीति के लिए ठीक नहीं है। मैं सरकार से इस यात्रा को रद्द करने का आग्रह करता हूं, क्योंकि यह अनैतिक है।''

बता दें कि, 5 अगस्त, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से दुनियाभर में जम्मू-कश्मीर का ये मसला छाया हुआ है, पाकिस्तान की ओर से भी ये मामला लगातार उठाया जाता हैै और अब ऐसे में इस चर्चा के बीच यूरोपियन संसद के 28 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू कश्मीर के वर्तमान हालात कैसी है, यह देखने के लिए घाटी का दौरा करेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com