गहलोत ने फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन करने की अपील की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण आज फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने की अपील की है।
गहलोत ने फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन करने की अपील की
गहलोत ने फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन करने की अपील कीSocial Media

राज एक्सप्रेस। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते मरीजों के कारण आज फिर कोरोना प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना करने की अपील करते हुए कहा है कि यह पहले से खतरनाक हो गया हैं, ऐसे में सभी को गंभीरता दिखानी होगी।

श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह अपील करते हुए कहा कि अभी कोरोना वायरस भी पहले से खतरनाक हो गया है। ऐसे में हम सभी को गंभीरता दिखानी होगी। मैं सभी से पुन: अपील करता हूं कि मास्क लगाने, हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। थोड़ी सी लापरवाही भी किसी की जान जाने कारण बन सकती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की इस दूसरी लहर में आ रहे अधिकांश मरीज बिना लक्षणों वाले हैं। पहले मरीज में लक्षण दिखते थे जिससे उनकी पहचान कर क्वारंटीन करना आसान था। बिना लक्षणों वाले मरीजों की पहचान बिना टेस्ट के मुश्किल है। ऐसे मरीज को स्वयं के संक्रमित होने का भी अंदाजा नहीं होता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना लक्षणों वाले मरीज जानकारी के अभाव में बिना प्रोटोकॉल का पालन किए घूमते रहते हैं जिससे दूसरे लोगों में तेजी से संक्रमण फैलता है। ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करना चाहिए लेकिन आमजन कोविड प्रोटोकॉल के पालन में लापरवाही कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में गत 16 फरवरी को एक दिन में कोरोना के सिर्फ 60 नए मामले आए थे लेकिन गुरुवार एक अप्रैल को 1350 मामले सामने आए हैं। गत 23 फरवरी को कुल सक्रिय मामले 1195 रह गए थे लेकिन एक अप्रैल को ये संख्या बढ़कर 9563 हो गई है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com