दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू-लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान
दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू-लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयानSocial Media

दिल्‍ली में कोरोना बेकाबू-लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्‍ली में लॉकडाउन किया जाएगा या नहीं इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा, लॉकडाउन को बढ़ाया नहीं जाएगा।

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना वायरस की महामारी रिकॉर्ड तोड़ते ही जा रही है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है और इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है, इसी के चलते दिल्‍ली में दोबारा से लॉकडाउन होने की अटकलें चल रही थं, इसी बीच दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का इसी को लेकर अपना बयान देकर स्‍पष्‍ट कर दिया है कि, दिल्‍ली में लॉकडाउन किया जाएगा या नहीं।

लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिक्रिया :

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद केजरीवाल सरकार राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। वहीं, लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि, दिल्ली में लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जाएगा। आगे उन्‍होंने ये भी कहा, कोविड प्रोटोकॉल से जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है उनमें दो तरह के लोग होते हैं। एक जिनकी कोविड से मौत हुई है और दूसरे वो जो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होते हैं।

वह ये भी बोले कि दोनों के लिए पर्ची एक ही जाती है कि कोविड प्रोटोकॉल से उनका अंतिम संस्कार किया जाए। साथ ही हमारे पास अस्पताल रिपोर्ट कई बार 2-4 दिन आगे-पीछे भी होती है।
सत्येंद्र जैन, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री

इसके अलावा कम्युनिटी स्प्रेड पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का ये कहना है कि, ''पिछले काफी दिनों से केस करीब 2 हफ्ते में डबल हो रहे हैं। कम्युनिटी स्प्रेड टेक्निकल टर्म वो केंद्र फैसला लेती है।'' जबकि, हाईकोर्ट की टिप्पणी पर उन्होंने कहा, ''कोरोना पिछले 100 साल के बाद एक ऐसी बीमारी आई है। इसको कहीं ज़्यादा कहीं कम कहना ठीक नहीं है, स्पैनिश फ्लू भी noval नोवल कोरोना वायरस था।''

दिल्ली में कोरोना के मामले :

अगर दिल्ली में कोरोना के कितने मामले हैं, इस पर नजर डालें तो यहां ताजे आंकड़ों के मुताबिक, कुल मामलों की संख्या 34 हजार से अधिक हो चुकी है, जबकि अबतक इस वायरस ने 1085 लोगों की जान ले ली है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com