जुमे की नमाज से पहले यूपी के कई जिलों में हाई-अलर्ट, इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश में CAA को लेकर मचे बवाल के कारण आज फिर से यहां के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन होने की आशंका के कारण अलर्ट जारी किया गया है, पुलिस-प्रशासन कड़ी निगरानी कर रहा है।
Uttar Pradesh Districts High alert
Uttar Pradesh Districts High alertPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • यूपी के कई जिलों में हाई-अलर्ट किया जारी

  • जुमे की नमाज से पहले कड़ी चौकसी

  • 18 संवेदनशील जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद

  • यूपी में पुलिस-प्रशासन कर रहा कड़ी निगरानी

राज एक्‍सप्रेस। देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन की आशंका को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन कड़ी निगरानी कर रहा है, यहां आज 27 दिसंबर को पूरे यूपी में जुमे की नमाज से पहले ही दोबारा से हाई-अलर्ट (Uttar Pradesh Districts High alert) जारी किया गया है।

जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद :

यूपी में शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी, ऐसे में पहले ही सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। CAA के खिलाफ आज भी प्रदर्शन हो सकता है, इस कारण यहां के जिलों में अलर्ट, साथ ही प्रदेश के 18 संवेदनशील जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद करने की तैयारी है। वहीं, प्रशासन द्वारा सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस, पीएसी और केंद्रीय सशस्त्र बलों को तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश :

डीजीपी मुख्यालय से सभी जिलों को व्यापक कार्ययोजना बनाकर सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा यूपी के संवेदनशील इलाकों में जोन व सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसरों की तैनाती, भीड़ जमा होने की संभावना वाले मार्गों पर बैरीकेडिंग कराने और फुट पेट्रोलिंग कर लोगों से संवाद कायम करने को कहा गया है।

इन जिलों में होगा इंटरनेट बंद :

आज इन जिलों मथुरा, फिरोजाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, बुलंदशहर और गाजियाबाद में इंटरनेट सेवा प्रभावित होगी। इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, मेरठ, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, हापुर, आजमगढ़ में भी इंटरनेट बंद हो सकता है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, इससे पहले शुक्रवार 20 दिसंबर को यहां जुमे की नमाज के बाद CAA के खिलाफ यूपी में उपद्रवियों द्वारा पुलिस की कई चौकियां फूंक दी गयीं थीं, जमकर हुए इस उपद्रव के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com