सोनाली की मुश्किलें बढ़ीं
सोनाली की मुश्किलें बढ़ींSocial Media

चप्पल कांड :सोनाली की मुश्किलें बढ़ीं, कई वर्ग आए सचिव के समर्थन में

हिसार, हरियाणा: हरियाणा कर्मचारी महासंघ और आम आदमी पार्टी (आप) समेत समाज के विभिन्न वर्गों ने सचिव के समर्थन में आगे आते हुए फोगाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिसार, हरियाणा। भारतीय जनता पार्टी नेता सोनाली फोगाट के हिसार मंडी कमेटी सचिव सुल्तान सिंह को पीटने के मामले में व टिकटॉक स्टार की मुश्किलें आज बढ़ गईं जब बिनैण खाप, हरियाणा कर्मचारी महासंघ और आम आदमी पार्टी (आप) समेत समाज के विभिन्न वर्गों ने सचिव के समर्थन में आगे आते हुए फोगाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

बिनैण खाप ने जहां सोनाली की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है वहीं प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा कि कर्मचारी इस तरह की 'तानाशाही' बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वहीं आप कार्यकर्ताओं ने आज अनाज मंडी में प्रदर्शन कर सोनाली को गिरफ्तार करने की मांग की।

मामले को लेकर शनिवार देर शाम दनौदा चबूतरे पर बिनैण खाप की एक बैठक प्रधान नफे सिंह नैन की अध्यक्षता में हुई। श्री नैन ने कहा कि सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी व सचिव पर लगाए आरोप वापस लेने की मांग को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। इसमें निर्णय लिया गया है कि अगर प्रशासन खाप की मांग पूरी नहीं करता है तो खाप आंदोलन करेगी।

उधर, महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, प्रांंतीय महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़, उप महासचिव कुलदीप शर्मा और वित्त सचिव दिलबाग अहलावत ने बालसमंद प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए आज चेतावनी दी कि प्रदेश का कर्मचारी वर्ग इस तरह की तानाशाही किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा।

सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार व जिला सचिव मोहनलाल ने पुलिस प्रशासन से भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट को गिरफ्तार करने और बालसमंद मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह पर दर्ज मुकदमा खारिज करने की मांग की है।

आप कार्यकर्ताओं ने आज मंडी में प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय बूरा ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता व पदाधिकारी सत्ता के नशे में चूर हैं।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। सिर्फ शीर्षक में बदलाव किया गया है। अतः इस आर्टिकल अथवा समाचार में प्रकाशित हुए तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com