J&K: श्रीनगर एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर सैफुल्ला ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की, हिजबुल के टॉप कमांडर सैफुल्लाह की लंबे समय से तलाश थी, जिसको आज श्रीनगर में एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है।
J&K: श्रीनगर एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सैफुल्ला ढेर
J&K: श्रीनगर एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर सैफुल्ला ढेरSocial Media

जम्मू-कश्मीर: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज रविवार को भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, क्‍‍योंकि श्रीनगर एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के एक जॉइंट ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर और A++ कैटिगरी के आतंकी सैफुल्लाह मारा गया है।

2 टॉप आतंकियों के छिपे होने की मिली सूचना :

मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में हिज्बुल के दो टॉप आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इनपुट्स के आधार पर ही यहां सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवानों ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआती एनकाउंटर के दौरान ही उपद्रवियों ने यहां हिंसक प्रदर्शन कर ऑपरेशन में खलल डालने का प्रयास किया। इसके जवाब में सीआरपीएफ ने आंसू गैस के गोले दागकर सभी को मौके से खदेड़ डाला।

कश्मीर पुलिस का कहना :

वहीं, कश्मीर पुलिस के अनुसार, एनकाउंटर में जिस आतंकवादी को मारा गया है, वह 95% हिजबुल का चीफ कमांडर था। हमने बीती रात आतंकवादियों के बारे में खबर मिली थी और इसके बाद ही ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। ये सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है।

बता दें, डॉ. सैफुल्लाह उर्फ गाजी हैदर मूल रूप से पुलवामा के मलंगपोरा इलाके का रहने वाला है और वो हिज्बुल के चीफ सैयद सलाहुद्दीन के कहने पर कश्मीर में आतंक की साजिश रच रहा था।

कश्मीर पुलिस आईजी विजय कुमार द्वारा बताया- आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर डॉ रियाज नाइकू के मारे जाने के बाद सैफुल्ला को संगठन का चीफ बनाया गया था, जिसे आज ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद ढेर कर दिया गया है। उसके एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफलता पाई है, पुलिस के लिए ये बहुत बड़ी कामयाबी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का नेटवर्क काफी मजबूत है, जो भी आएगा मारा जाएगा।

खूंखार आतंकी माना जाता था सैफुल्लाह :

सैफुल्ला भी रियाज नाइकू जितना ही खूंखार आतंकी माना जाता था, सेना की लिस्ट में उसे भी A++ कैटेगरी में रखा गया था, लेकिन आतंकी जितना भी खूंखार हो उसका भारतीय सेना की गोली से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com