क्‍या मौसम के मिजाज से होली का मजा होगा किरकिरा ?

होली के त्‍यौहार पर IMD के मुताबिक मौसम का मिजाज अचानक से करवट ले सकता है, 10 से 14 मार्च के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
क्‍या मौसम के मिजाज से होली का मजा होगा किरकिरा ?
क्‍या मौसम के मिजाज से होली का मजा होगा किरकिरा ?Social Media

राज एक्‍सप्रेस। यहां एक तरफ देश होली 2020 की तैयारियों में जुटा है, इसी बीच हाल ही में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने होली के त्‍यौहार पर मौसम केे बारे मेें अनुमान जताया है, जिससेे होली का मजा किरकिरा हो सकता है। इन दिनों मौसम पलभर में कहां करवट लेले, इसका कोई भरोसा नहीं, क्‍योंकि कभी अचानक गर्मी तो कभी सर्द हवाएं व बेमौसम बारिश होने लगती है।

आसामान में छाए रहेंगे बादल :

मौसम विभाग के मुताबिक, होली वाले दिन यानी 10 मार्च को आसामान में बादल छाए रहेंगे और ठंडक बनी रहेगी। हालांकि इस दिन बारिश तो नहीं होगी, परंतु 11-12 मार्च को देश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

10-14 मार्च के दौरान करवट लेगा मौसम :

भारतीय मौसम विभाग द्वारा यह बताया गया है कि, 10 से 14 मार्च के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज अचानक करवट ले सकता है एवं बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

IMD की जानकारी के मुताबिक :

  • बिहार-झारखंड में होली के दिन बारिश होने की संभावना है।

  • राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 और 12 मार्च को भारी बारिश हो सकती है।

  • जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 मार्च को भारी बर्फबारी होने की आशंका है।

  • 11-12 मार्च को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में ओलावृष्टि और गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

  • अरुणाचल प्रदेश में भी 10-12 मार्च के दौरान बारिश होने का अनुमान जताया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co