दिल्ली: मानसिक दबाव छात्रा की जिंदगी पर पड़ा भारी

आईआईटी दिल्ली में एक 18 वर्षीय छात्रा की छात्रावास इमारत की पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई। वहीं लड़की की मां ने कहा कि, पढ़ाई से तनाव में थी बेटी।
IIT Delhi Student Suicide
IIT Delhi Student SuicidePriyanka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। देश के सबसे अग्रणी तकनीकी संस्‍थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्‍ली में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की 18 वर्षीय छात्रा को मानसिक दबाव के चलते अपनी जिंदगी जीना भारी पड़ा है, दरअसल छात्रा की परिसर में अपने छात्रावास की इमारत की पांचवीं मंजिल से संदिग्ध हालात में गिरने के बाद मौत (IIT Delhi Student Suicide) हो गई।

हालांकि इस मामले को लेकर आत्महत्या का संदेह माना जा रहा है, फिलहाल यह घटना आज की नहीं, बल्कि 8 नवंबर की है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है।

जाने पूरा मामला :

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें 8 नवंबर को शाम के करीब 6 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर से सूचना मिली कि, आईआईटी की एक छात्रा को भर्ती कराया गया है और हालत गंभीर होने के कारण उसने दम तोड़ दिया।

लड़की की मां का कहना है-

इस दौरान किशनगढ़ थाना पुलिस को छात्रा की मां सुनीता गुप्ता ने यह बताया कि, "उसकी बेटी पढ़ाई के कारण तनाव में थी।" सुनीता ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। इस दौरान सुनीता ने ये भी बताया कि, 8 नवंबर को बेटी ने उन्हें संस्थान में बुलाया था, सुनीता सुबह 8 बजे संस्थान पहुंचीं और करीब 1 बजे तक उसके साथ रही, फिर शाम करीब 5 बजे लेक्चरार हॉल कांप्लेक्स के पास तैनात गार्ड ने जोर की आवाज सुनी। उसने जाकर देखा तो अनन्या गुप्ता जमीन पर पड़ी थी। उसे तत्काल एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया।

कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं :

घटनास्थल पर छात्रा का किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हो पाया है एवं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा, फिलहाल शुरूआती जांच में यह जरूर पता चला है कि, छात्रा को सीढ़ियों से पांचवीं मंजिल पर जाते हुए देखा गया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com