इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने की खट्टर से मुलाकात
इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने की खट्टर से मुलाकातSocial Media

Haryana : इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने की खट्टर से मुलाकात

बैठक के दौरान श्री गिलोन ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर चार उत्कृष्टता केंद्रों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए हरियाणा की सराहना की।

चंडीगढ़। भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने कृषि क्षेत्र में राज्य के साथ अपने मौजूदा निवेश समझौतों के अलावा अनुसंधान, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, विमानन क्षेत्रों में और मजबूती एवं सहयोग की सम्भावनाओं पर चर्चा की।

बैठक के दौरान श्री गिलोन ने राज्य में विभिन्न स्थानों पर चार उत्कृष्टता केंद्रों के सफलतापूर्वक संचालन के लिए हरियाणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इजरायल भारत के विभिन्न राज्यों में ऐसी कई परियोजनाएं स्थापित करेगा और इसमें अधिकतर परियोजनाएँ हरियाणा में होगी, क्योंकि यह ऐसा राज्य है जहां जमीन की उत्पादन क्षमता, दक्षता और वातावरण परिस्थितियों के अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इजरायल द्वारा किए गए कुल 80 प्रतिशत निवेश में से लगभग 50 प्रतिशत हरियाणा में निवेश किया गया है। अब अगला लक्ष्य राज्य में कृषि के अलावा अन्य क्षेत्रों में निवेश की अधिक संभावनाएं तलाशना है। उन्होंने कहा कि इजरायल अब हरियाणा में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बाद विलेज ऑफ एक्सीलेंस की अवधारणा की ओर बढ़ रहा है।

इस अवसर पर श्री खट्टर ने कहा कि राज्य की काफी भूमि खारे पानी वाली है इसलिए यहां मत्स्य व्यवसाय को बढ़ावा देने की सम्भावनाएं तलाशी जा सकती हैं। सूक्ष्म सिंचाई भी निवेश का एक अन्य क्षेत्र हो सकता है। राज्य ने जल प्रबंधन हेतु सामुदायिक स्तर पर सूक्ष्म सिंचाई, वॉटर फार्म तालाब, गांव के तालाबों और नहर से सम्बंधित परियोजनाओं को विकसित कर एक अलग कार्यक्रम शुरू किया है। इजराइल इस क्षेत्र में भी तकनीकी सहयोग दे सकता है। उन्होंने येरूशलम में संचालित एम्बू-बाइक (एम्बुलेंस से सुसज्जित दोपहिया सेवा) में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए अधिकारियों से इस सेवा के लिये एनजीओ के साथ सम्पर्क स्थापित कर इसमें सहयोग की सम्भावनाओं का पता लगाने और उन्हें हरियाणा आने के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी. एस. ढेसी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co