जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़-टॉप कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार शाम से ही सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है और अभी तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे जा चुके हैं, जिसमें से दो के शव बरामद हुए हैं।
 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़-एक आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़-एक आतंकी ढेरSocial Media

जम्मू-कश्मीर, भारत। जम्मू-कश्मीर के इलाकों में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की लगातार खबरें सामने आ रही हैं, अब हाल ही में शोपियां जिले के सुगन गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

टॉप कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर :

बताया गया कि, जम्मू-कश्मीर स्थित शोपियां जिले के सुगन गांव में देर रात तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आज सुबह इन आतंकवादियों को उनके असली अंजाम तक पहुंचा दिया। यानी सुरक्षा बलों और आतंकियों की इस मुठभेड़ में टॉप कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर हुए हैं। मारे गए तीन आतंकियों में 1 टॉप कमांडर है एवं सुरक्षा बलों को अब तक दो शव बरामद हुए हैं।

हालांकि, इससे पहले ये बात सामने आई थी कि, मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि, ''शोपियां के सुजान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए, ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।''

चलाया गया था तलाशी अभियान :

मंगलावर की शाम आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जैनापोरा इलाके के सुगान गांव में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान आतंकवादियों ने गोलाबारी की और सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद एनकाउंटर शुरु हुआ। वहीं, कश्मीर जोन पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हुई जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने उनका घेराव कर मार गिराया। सुरक्षाबलों ने उनके पास से एक पिस्टल और एक AK गन बरामद की है।

वहीं, इससे पहले जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने भाजपा के एक नेता पर गोलियां चलायीं, जिसमें उनके निजी अंगरक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकवादी भी मारा गया। इसके अलावा सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पंपोर बाईपास पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) जवान पर हमला कर दिया था, जिसमें 2 जवान शहीद एवं 5 घायल हो गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com