सुविधाओं को धता बताता झांसी अस्पताल-सड़कों पर नर्सो ने छेड़ा आंदोलन

कोरोना संकट के बीच अवस्थाओं से परेशान होकर झांसी मेडिकल की नर्सें अपनी मांग के लिए सड़कों पर उतरी और मोर्चा खोला। रहने, खाने-पीने की सुविधाएँ न मिलने पर नर्से सड़कों पर उतरी और आंदोलन कर रही हैं।
सुविधाओं को धता बताता झांसी अस्पताल-सड़कों पर नर्सो ने छेड़ा आंदोलन
सुविधाओं को धता बताता झांसी अस्पताल-सड़कों पर नर्सो ने छेड़ा आंदोलनNeha Srivastava -RE

राज एक्‍सप्रेस। वर्तमान में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की जो आपदा का संकट मंडराया है, उससे हाहाकार मचा है एवं भारत में देशव्‍यापी लॉकडाउन लागू है, सभी अपने घरों में कैद हैं, परंतु वहीं दूसरी ओर इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों का इलाज करने के लिए भगवान समान डॉक्‍टर व नर्सें अपनी जान दांव पर लगाकर जिम्‍मेदारी निभा रही हैं। इसी बीच उत्‍तर प्रदेश के झांसी अस्पताल में अवस्थाओं से परेशान होने के कारण नर्सों ने मोर्चा खोला है, वे सड़कों पर उतरी और आंदोलन कर रही हैंं।

अपनी मांग बताने सड़कों पर आई नर्सें :

दरअसल, कोरोना संकट के बीच झांसी मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल की नर्सें अपनी मांग को लेकर काफी परेशान हो रही हैं, इसलिए झांसी का हाल बताने के लिए सड़क पर आई और मोर्चा खोला।

नर्सें सड़कोंं पर उतरीं और बोली ये हमारी झांंसी का हाल-

सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए फूल बरसाना भारत को गुमराह करना था नर्सों और डाक्टरों के लिए कोई सुविधा नहीं है।

जानिए क्‍या है इन नर्सों की मांग ?

आइये जाने हैं कि, आखिर इनकी मांग क्‍या है, जिसके कारण उन्‍हें सड़कों पर आना पड़ा। नर्सो द्वारा सड़कों पर जो आंदोलन छेड़ा गया है, इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नर्से ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि, कोरोना पॉजिटिव पेशेंट को छूकर घर नहीं जाना है। यहीं रहना है, जब यहां रहने की व्‍यवस्‍था नहीं है, खाने की व्‍यवस्‍था नहीं है, तो अब हमको सड़क पर सोना पड़ेगा क्‍या?

इतना ही नहीं उनका ये कहना भी है कि, यहां नर्सो की कोई अहमियत यानी ही नहीं है यहां पर सिर्फ काम करो...बस काम करते जाओ...करते जाओ!

इस दौरान नर्से ने ये बात भी कही कि, हमने हड़ताल नहीं करी, हमने सिर्फ अपनी मांग रखी है। यहां पर कोई सुन नहीं रहा था, इसलिए हम सड़कों पर आए और अपनी मांग रखी है। हम हड़ताल नहीं कर रहे मांग रख रहे हैं।

झांसी मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल की नर्सों द्वारा जो बताया गया, वह बेहद दुखद की बात है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com