काशी में मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा की पुनर्स्थापना
काशी में मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा की पुनर्स्थापनाPriyanka Sahu -Re

काशी में मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा की पुनर्स्थापना, CM योगी ने की पूजा-अर्चना

काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा की पुनर्स्थापना हो रही है, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पूजा-अर्चना की और फिर संबोधन में कहीं ये बातें...

उत्‍तर प्रदेश, भारत। आज का दिन बेहद शुभ है, क्‍योंकि 108 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मां अन्नपूर्णा की दुर्लभ प्रतिमा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंच गई और श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में भारत वापस लाई गई माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा की पुनर्स्थापना हो रही है, इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रांगण में माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा का सोमवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा यात्रा की अगवानी की, इस दौरान पूरा मंदिर परिसर में माता के जयकारे के साथ-साथ हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान है। माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा के भव्य स्वागत के बाद प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान आरंभ हुआ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यजमान बने एवं प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की।

काशी में आज उत्सव जैसा माहौल है :

तो वहीं, माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा की पुनर्स्थापना के पश्चात वाराणसी के सिगरा में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपना संबोधन दिया। उन्‍होंने कहा-काशी में आज उत्सव जैसा माहौल है। 108 वर्ष के पश्चात माता अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा पुनः अपने काशी धाम में वापस आकर विराजमान हो रहीं हैं। आज तिथि भी देवोत्थान एकादशी है। आप सभी को देवोत्थान एकादशी की हार्दिक बधाई।

भारत की विरासत का संरक्षण कैसे किया जाना चाहिए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इसके सबसे जीवंत उदाहरण हैं। उन्होंने विगत साढ़े सात वर्षों के दौरान अपने आचार व विचार से यह करके दिखाया है।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

  • 108 वर्ष बाद मां अन्नपूर्णा की यह प्रतिमा अपने धाम में वापस आई है। इस देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को इसका पूरा श्रेय जाता है।

  • पहले के समय में तस्करी के माध्यम से जिन मूर्तियों को विदेशों में पहुंचाया गया। आज उन मूर्तियों को ढूंढ- ढूंढ कर वापस लाया जा रहा है।

  • अभी प्रधानमंत्री जी अमेरिका के दौरे पर गए थे। प्रधानमंत्री जी के प्रयासों का ही नतीजा है कि 156 मूर्तियों को वापस लाया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com