यूपी CM का लॉकडाउन में रियायत का ऐलान- मॉल, रेस्टोरेंट खोलने की दी इजाजत

उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने नियंत्रण के करीब पहुंची कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए अनलॉक की ओर कदम बढ़ाते हुए लॉकडाउन में छूट देने का ऐलान किया है।
यूपी CM का लॉकडाउन में रियायत का ऐलान- मॉल, रेस्टोरेंट खोलने की दी इजाजत
यूपी CM का लॉकडाउन में रियायत का ऐलान- मॉल, रेस्टोरेंट खोलने की दी इजाजतTwitter

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देशभर में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण पर काबू में रहा है, कोरोना से मची तबाही का दौर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है, लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है, ऐसे में अब कई राज्‍य की सरकार लॉकडाउन में रियायत देने का ऐलान कर रही है। दरअसल, आज उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने नियंत्रण के करीब पहुंची कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए अनलॉक की ओर कदम बढ़ाते हुए लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया है।

UP में 21 जून से खुलेंगे मॉल-रेस्टोरेंट :

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेश में लॉकडाउन में रियायत का ऐलान करते हुए कोविड प्रोटोकॉल के साथ मॉल, रेस्टोरेंट जैसी सेवाएं 21 जनू से खोले जाने की इजाजत दे दी है। CM योगी ने कहा- अब यूपी में कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी, नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं।

रात्रि कोरोना कर्फ्यू रहेगा लागू :

कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच आगामी सोमवार, 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी। रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक प्रभावी होगा।

योगी आदित्यनाथ, यूपी के मुख्‍यमंत्री

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में कोरोना के लक्षण वाले 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए निगरानी समिति के माध्यम से मुफ्त दवा वितरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस दौरान CM योगी ने यह भी बताया कि, ''24 अप्रैल के बीच लखनऊ में कोरोना के प्रतिदिन 6,200 पॉजिटिव मामले आए थे, आज 19 मामले आए हैं, सक्रिय मामले हजारों में पहुंच गए थे आज उनकी संख्या 415 रह गई है। प्रदेश के 19 ज़िलों में एक भी पॉजिटिव मामला नहीं आया है। 45 ज़िलों में सिंगल डिजिट में मामले आए हैं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com