दिल्ली सरकार अफसर के रिश्वतखोरी मामले पर सियासत

दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव की गिरफ़्तारी मामले पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले- CBI को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए...
Gopal Krishna Madhav Arrested Case
Gopal Krishna Madhav Arrested CaseSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 8 फरवरी यानी कल शनिवार को वोटिंग होनी है, इससे पहले ही दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के गिरफ्तारी मामले को लेकर सियासत होना शुरू हो चली है। दरअसल, ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के रिश्वत लिए जाने के मामले में दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव गिरफ्तार हुए हैं और उनकेे खिलाफ दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री (डिप्टी CM) मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी को जायज ठहराते हुए गोपाल कृष्ण माधव पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है, तो वहीं भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिसोदिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट :

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'मुझे पता चला है कि सीबीआई (CBI) ने एक GST इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफिस में बतौर OSD भी तैनात था, सीबीआई को उसे तुरंत सख्त से सख्त सजा दिलानी चाहिए, ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने खुद पिछले पांच साल में पकड़वाए हैं।'

इसके अलावा डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा कि, "उनके पास 10-12 OSD हैं, लेकिन अगर कोई भी भ्रष्टाचार करता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए। चुनाव के आस-पास हुई इस गिरफ्तारी से जुड़े सवाल पर उन्‍होंने यह भी कहा कि, इसमें टाइमिंग का कोई लेना-देना नहीं है। भ्रष्टाचार का जब पता लगे, कार्रवाई होनी चाहिए।"

भाजपा का आप पर कटाक्ष :

वहीं, इस मामले पर भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने ट्विटर के जरिए आप पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट में लिखा- ''डिप्टी CM के ऑफिस में कोई OSD अपने बॉस की जानकारी के बिना रिश्वत नहीं ले सकता। केजरीवाल और सिसोदिया पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ किए आंदोलन से जन्मी पार्टी, भ्रष्टाचार पर ही खत्म होगी।"

क्‍यों गिरफ्तार हुए गोपाल कृष्ण माधव?

बता दें कि, GST से जुड़े रिश्वत के मामले में CBI ने गुरुवार देर रात दिल्ली सरकार के अधिकारी गोपाल कृष्ण माधव को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है और तत्काल ही पूछताछ के लिए CBI मुख्यालय ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com