डॉ. मनसुख मांडविया लखनऊ में करेंगे 'हुनर हाट' का उद्घाटन
डॉ. मनसुख मांडविया लखनऊ में करेंगे 'हुनर हाट' का उद्घाटनSocial Media

डॉ. मनसुख मांडविया शुक्रवार को लखनऊ में करेंगे 'हुनर हाट' का उद्घाटन

मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों की परंपरागत-पुश्तैनी कला को 'प्रमोट, प्रिजर्व' करने के 'प्रामाणिक प्लेटफार्म' हुनर हाट का उद्घाटन शुक्रवार को लखनऊ में करेंगे।

लखनऊ। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों की परंपरागत-पुश्तैनी कला को 'प्रमोट, प्रिजर्व' करने के 'प्रामाणिक प्लेटफार्म' हुनर हाट का उद्घाटन शुक्रवार को लखनऊ में करेंगे।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को यहाँ के अवध विहार योजना ग्राउंड में पत्रकारों को बताया कि 12 से 21 नवम्बर तक आयोजित इस 32वें 'हुनर हाट' के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, आशुतोष टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, बृजेश पाठक, नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी', राज्यमंत्री स्वाति सिंह, बलदेव सिंह ओळख एवं अन्य गणमान्यव्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि लखनऊ 'हुनर हाट' में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, नागालैंड, मणिपुर, बिहार, आँध्र प्रदेश, झारखण्ड, गोवा, पंजाब, लद्दाख, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल सहित 30 से ज्यादा राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 600 से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शामिल हुए हैं। लखनऊ 'हुनर हाट' में हुनर के उस्ताद कारीगर अपने साथ लकड़ी, ब्रास, बांस, शीशे, कपडे, कागज़ मिटटी आदि के शानदार उत्पाद लेकर आये हैं। इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों के पारम्परिक पकवान भी उपलब्ध हैं।

श्री नकवी ने कहा कि लखनऊ में आयोजित 'हुनर हाट' में 'विश्वकर्मा वाटिका' के अलावा 'सर्कस' का भी प्रदर्शन होगा। जहाँ लोग भारतीय सर्कस कलाकारों के शानदार पारम्परिक कौशल को देख सकेंगें। इसमें देश के जाने-माने कलाकार अन्नू कपूर, पंकज उधास, कुमार शानू, अलका याग्निक, अल्ताफ राजा, सुरेश वाडेकर, सुदेश भोसले, सदानंद बिस्वास (कत्थक कलाकार), प्रेम भाटिया; विवेक मिश्रा, दिलबाग सिंह, रानी इन्द्राणी, शिबानी कश्यप, सुगंधा मिश्रा, भूपिंदर सिंह भुप्पी, मोहित खन्ना एवं अन्य प्रतिदिन सांयकाल विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम पेश करेंगें।

उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में 'हुनर हाट' के माध्यम से छह लाख 75 हजार से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों और उनसे जुड़े लोगों को रोजगार और रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं। 'हुनर हाट' ई प्लेटफार्म http://hunarhaat.org के साथ ही जीईएम पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है जहाँ लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामानों को देख-खरीद रहे हैं।

आने वाले दिनों में 'हुनर हाट' का आयोजन 14 से 27 नवम्बर को दिल्ली के प्रगति मैदान, 26 नवम्बर से 05 दिसंबर तक हैदराबाद, 10 दिसंबर से 19 दिसंबर तक सूरत एवं 22 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में होगा। इसके अलावा 'हुनर हाट' का आयोजन मैसुरु, गुवाहाटी, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, पटना, पुड्डुचेरी, मुंबई, जम्मू, चेन्नई, चंडीगढ़, आगरा, प्रयागराज, गोवा, जयपुर, बेंगलुरु, कोटा, सिक्किम, श्रीनगर, लेह, शिलांग, रांची, अगरतला एवं अन्य स्थानों भी पर होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com