मिश्र, गहलोत, पूनिया एवं वसुंधरा ने वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डॉ. सतीश पूनियां, वसुंधरा राजे तथा अन्य कई नेताओं ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर आज नमन किया।
मिश्र, गहलोत, पूनियां एवं वसुंधरा ने वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमन
मिश्र, गहलोत, पूनियां एवं वसुंधरा ने वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर किया नमनSocial Media

जयपुर, राजस्थान। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया तथा अन्य कई नेताओं ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर आज नमन किया।

इस अवसर पर श्री मिश्र ने श्री वाजपेयी को नमन कर याद किया। श्री गहलोत ने श्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके डॉ. पूनियां ने श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हिमालय जैसे विराट व्यक्तित्व के धनी, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को शत्-शत् नमन।

श्रीमती राजे ने कहा कि एक युगपुरुष के रूप में उनकी जीवनी, आदर्श एवं सिद्धांत सदैव हमारा मार्गदर्शन करेगी तथा राष्ट्रप्रेमियों को युगों-युगों तक मानवता एवं सर्वजन हिताय का पाठ पढ़ाती रहेगी। उन्होंने कहा कि अपनी अभूतपूर्व कार्यशैली के चलते करोड़ों हिन्दुस्तानियों के दिलों में राज करने वाले अटलजी से मैंने व्यक्तिगत एवं राजनीतिक जीवन में बहुत कुछ सीखा। श्री वाजपेयी आज भले ही हमारे बीच विद्यमान नहीं हैं लेकिन 'समृद्ध भारत' का उनका संकल्प हम सभी के लिए जीवन का प्रण है।

श्री डोटासरा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता एवं भारत रत्न से सम्मानित श्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन। श्री कटारिया ने कहा कि भारतीय राजनीति के युगपुरुष, विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करने वाले, हम सभी के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत, परम श्रद्धेय श्री वाजपेयी की पुण्य तिथि पर कोटि कोटि नमन। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने श्री वाजपेयी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज वे भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी स्मृतियां एवं दी हुई सीख प्रत्येक देशवासी के लिए प्रेरणादायी है।

इसी तरह पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी श्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अटलजी द्वारा देश के विकास में दिया गया अविस्मरणीय योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनाम सहित अन्य कई भाजपा नेताओं ने श्री वाजपेयी को नमन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com