राजस्थान के 25 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान रविवार को होगा।
राजस्थान के 25 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल
राजस्थान के 25 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल Social Media

जयपुर। राजस्थान के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान रविवार को होगा। 28 पंचायत समितियों के लिए 1680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। गौरतलब है कि 10 उम्मीदवार पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं। चुनाव आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि प्रथम चरण में 62 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदारी दिखाई। उन्होंने मतदाताओं से पूरे उत्साह और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा। 536 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1680 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की। उन्होंने बताया दूसरे चरण में करीब 10 हजार 500 ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए मतदान एक सितंबर को करवाया जाएगा, जबकि चार सितंबर को प्रात: नौ बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी। श्री मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 13 लाख 51 हजार 866 पुरुष, 12 लाख 8 हजार 279 महिला एवं आठ अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद चार सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना करवाई जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com