बाहुबली अंसारी को लेकर का आ रहे यूपी पुलिस काफिले की UP सीमा में एंट्री

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसके चलते रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों में अलर्ट जारी है...
बाहुबली अंसारी को लेकर का आ रहे यूपी पुलिस काफिले की UP सीमा में एंट्री
बाहुबली अंसारी को लेकर का आ रहे यूपी पुलिस काफिले की UP सीमा में एंट्रीPriyanka Sahu -RE

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।

अभेद्य सुरक्षा घेरे में अंसारी :

बताया गया है कि, कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मुख्‍तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस की टीम अभेद्य सुरक्षा घेरे में यूपी आ रही है। हालांकि, इस दौरान मुख्‍तार अंसारी को कौन से रूट से यूपी में एंट्री होगी, इस बारे में कोई सूचना नहीं है। अभी तक मिल रही सूचना के मुताबिक रूट में भी बदलाव किया जा सकता है। पुलिस टीम के रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है।

यूपी की सीमा में पुलिस के काफिले का प्रवेश :

तो वहीं, मुख्‍तार अंसारी को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला यूपी की सीमा में प्रवेश कर चुका है। इसके चलते यहां जगह-जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रास्ते में पड़ने वाले सभी जिलों में अलर्ट जारी है। जानकारी के अनुसार, मुख्‍तार अंसारी को बांदा जेल ला रहा यूपी का काफिला मुरथल में 5 मिनट के लिए रुका। इसके बाद काफिला गाजियाबाद की ओर बढ़ गया।

अंसारी की 26 महीने बाद UP में वापसी :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, आज 26 महीने बाद मुख्तार अंसारी की उत्तर प्रदेश में वापसी हो रही है। तो वहीं, यूपी पु‍लिस की टीम रोपड़ जेल से दोपहर 2:20 बजे रवाना हुई, जो करीब 882 किमी का रास्ता तय करके अंसारी को बांदा जेल लेकर पहुंचने ही वाली हैै।

पुलिस के काफिले में करीब 10 गाड़ियां

इस दौरान मुख्‍तार अंसारी को लेकर आ रहा यूपी पुलिस के काफिले में करीब 10 गाड़ियां हैं, इनमें से आधी एम्बुलेंस के आगे एवं आधी पीछे चल रही हैं और इन गाड़ियों में कुल 150 पुलिसकर्मी हैं।

बता दें कि, मुख्‍तार अंसारी के खिलाफ वर्ष 2019 में 8 जनवरी को मोहाली के एक बड़े बिल्डर की शिकायत पर पुलिस ने 10 करोड़ की फिरौती मांगने का केस दर्ज किया था। प्रोडक्शन वारंट हासिल करने के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची, फिर वर्ष 2019, 21 जनवरी को मोहाली पुलिस मुख्तार अंसारी को प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश से मोहाली ले आई। 22 जनवरी को कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया, 24 जनवरी को उसे न्यायिक हिरासत में रोपड़ जेल भेज दिया गया और अब यूपी के बांदा जेल में शिफ्ट किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com