उप्र में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र सात नये मामले : प्रसाद

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण में निरंतर कमी आ रही और 24 घंटे में मात्र सात नये मामले आये जबकि 18 लोग ठीक हुए हैं।
उप्र में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र सात नये मामले : प्रसाद
उप्र में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मात्र सात नये मामले : प्रसादSocial Media

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना (Corona) संक्रमण में निरंतर कमी आ रही और 24 घंटे में मात्र सात नये मामले आये जबकि 18 लोग ठीक हुए हैं। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज शाम यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 7,07,29,377 सैम्पल की जांच की गयी है। रविवार को एक दिन में 1,53,280 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 07 नये मामले आये हैं। प्रदेश में इस अवधि में कोरोना संक्रमण से 18 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब तक 16,85,972 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 362 एक्टिव मामले हैं, जिनमें 254 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,555 क्षेत्रों में 6,48,743 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,73,230 घरों के 17,24,41,675 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। 5,33,92,600 पहली तथा 1,00,97,742 दूसरी डोज सहित कल तक कुल 6,34,90,342 डोज लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए सभी लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com