ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे पंचायत मिनी सचिवालय : शर्मा
ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे पंचायत मिनी सचिवालय : शर्माSocial Media

ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगे पंचायत मिनी सचिवालय : शर्मा

शर्मा ने मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की अनुपालना में ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले 'पंचायत मिनी सचिवालय' के काम को चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में समय पर पूरा किया जाने के निर्देश दिए है।

जयपुर। राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 की अनुपालना में ग्राम पंचायत स्तर पर बनने वाले 'पंचायत मिनी सचिवालय' के काम को चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में समय पर पूरा किया जाने के निर्देश दिए है। श्रीमती शर्मा आज यहां शासन सचिवालय में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा इस संबंध में आयोजित विभिन्न विभागों के प्रमुख शासन सचिवों और शासन सचिवों की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 11 हजार 304 ग्राम पंचायतों में से चार हजार 983 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां राजीव गांधी सेवा केन्द्र, किसान सेवा केन्द्र और पटवार घर एक ही परिसर में संचालित हैं, इन्हें मिनी सचिवालय के रूप में परिवर्तित किया जाए और प्रत्येक सोमवार और गुरूवार को ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग और कृषि विभाग के कार्मिक परिसर में आवश्यक रूप से उपस्थित हों।

उन्होंने कहा कि एक ही परिसर में स्थित पंचायत मिनी सचिवालय में ग्रामीणों एवं किसानों को सारी सुविधाएं और सेवाएं आसानी से एक साथ एक ही जगह मिल सकेंगी। उन्होंने इस परिसर को तत्काल कार्यशील बनाने के निर्देश दिए। श्रीमती शर्मा ने पूरे प्रदेश में इन मिनी सचिवालयों की एक जैसी कलर कोडिंग और ब्रांडिंग करने की भी स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि इन सचिवालयों में विभिन्न योजनाओं का प्रभावी प्रदर्शन किया जाए और पंचायत का नाम, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक के नाम और मोबाइल नंबर को भी प्रदर्शित किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2014 व वर्ष 2019 में नवसृजित 2068 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन निर्माण के काम में गति लाएं। उन्होंने नए भवनों को मिनी सचिवालय की तर्ज पर ही बनाए जाने के निर्देश भी दिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com