भीषण गर्मी में विद्धुत कटौती से पंजाब की जनता बेहाल
भीषण गर्मी में विद्धुत कटौती से पंजाब की जनता बेहालSocial Media

भीषण गर्मी में विद्धुत कटौती से पंजाब की जनता बेहाल

भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के बीच पंजाब में दिन-रात हो रही बिजली कटौती से लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं।

चंडीगढ़। भीषण गर्मी और लू के प्रकोप के बीच पंजाब में दिन-रात हो रही बिजली कटौती से लोगों की मुसीबतें बढ़ गयी हैं। पूर्व पंजाब कांग्रेेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आज ट्वीट किया कि एक मौका ''आम आदमी पार्टी (आप) को, न दिन में बिजली न रात को।'' राज्य में दो घंटे में हो रही विद्धुत कटौती से आम जनता के साथ किसानों को सबसे ज्यादा परेशान कर दिया है।

किसानों का कहना है कि हमने आप को समर्थन दिया क्योंकि उसने बिजली से लेकर बड़े-बड़े वादे किये लेकिन अब धान रोपायी के सीजन में रोपायी कैसे होगी। गांवों में बिजली कटौती से परेशान लोग रात को जागकर और दिन में घरों से बाहर चौपालों या पेड़ के नीचे पंखा झलकर समय गुजार रहे हैं। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। कोयले की कमी से रोपड़, तलवंडी साबो की दो-दो और गोइंदवाल की एक यूनिट बंद है जिसके कारण बढ़ती मांग को पूरा करना मुश्किल हो गया है और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। बिजली न होने से पानी की टंकियां भर नहीं पा रही हैं। प्रदेश में हाहाकार मच गया है। कहीं-कहीं किसान सड़कों पर धरना देने को मजबूर हैं।

रोपड थर्मल संयंत्र में सात, लहरा में चार, राजपुरा 18 और तलवंडी साबो में दो दिन का कोयला बचा है और राज्य में अब धान रोपायी का सीजन शुरू होने वाला है। ज्ञातव्य हैे कि पीएसपीसीएल ने अपने अधिकारियों को संदेश दिया है कि सारे एसडीओ तथा जूनियर इंजीनियर से आग्रह है कि अपने-अपने इलाकों में पड़ते गांवों तथा गुरुद्वारों में तलवंडी साबो तथा जीजीएसटीपी रोपड़ थर्मल यूनिटों के खराब होने के बारे में घोषणायें करवायें कि थर्मलों के बंद होने से 800 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी है जिस कारण बिजली विभाग को शहरी फीडरों पर कट लगाने पड़ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com