उत्‍तर प्रदेश में PM मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया लोकार्पण

उत्‍तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया और कहा- कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।
उत्‍तर प्रदेश में PM मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया लोकार्पण
उत्‍तर प्रदेश में PM मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया लोकार्पणPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • उत्‍तर प्रदेश के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • PM मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया

  • PM बोले- कुशीनगर का विकास यूपी और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 260 करोड़ रुपये से निर्मित और 589 एकड़ में विस्तृत कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।

कुशीनगर का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है :

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे की ये सुविधा एक प्रकार से, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है। भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।

उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरु भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा :

PM मोदी बताया- देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज़ के लिए खोलने से जुड़ा है। हाल ही में पीएम गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान भी लॉन्च किया गया है। इससे गवर्नेंस में तो सुधार आएगा ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सड़क हो, रेल हो, हवाई जहाज़ हो, ये एक दूसरे को सपोर्ट करें, एक दूसरे की क्षमता बढ़ाएं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com