पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित Social Media

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित कर बोले PM मोदी- ये यूपी की शान है

उत्‍तर प्रदेश के सुल्तानपुर में PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया और इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में कही ये बातें...

उत्‍तर प्रदेश, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्‍तर प्रदेश में है, इस दौरान उन्‍होंने जनपद सुल्तानपुर में लखनऊ से गाजीपुर तक 22,500 करोड़ रूपए से निर्मित 341 KM लम्बाई और 06 लेन के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।

एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से संपन्न :

इस अवसर पर उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को नई गति प्रदान करने हेतु सुल्‍तानपुर में उपस्थित मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मैं प्रदेशवासियों की ओर से स्वागत व अभिनंदन करता हूं। यह सर्वविदित है कि 03 वर्ष पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास हुआ था। विगत 19 महीने से कोरोना महामारी के बावजूद आज इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से संपन्न हो रहा है।

प्रधानमंत्री जी का आगमन पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में किए जा रहे प्रयास का ही परिणाम है। विगत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में हुए नए कार्य सभी के सामने हैं। यह एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की एक नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित होगा।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

PM मोदी का संबोधन :

इसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में कहा- पूरी दुनिया में जिसे भी यूपी के सामर्थ्य पर, यूपी के लोगों के सामर्थ्य पर जरा भी संदेह हो, वो आज यहां सुल्तानपुर में आकर यूपी का सामर्थ्य देख सकता है। तीन-चार वर्ष पहले जहां सिर्फ जमीन थी, अब वहां से होकर इतना आधुनिक एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है। जब तीन वर्ष पहले मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब ये नहीं सोचा था कि कि एक दिन उसी एक्सप्रेस-वे पर विमान से मैं खुद उतरूंगा।

ये एक्सप्रेस-वे यूपी में आधुनिक होती सुविधाओं का प्रतिबिंब है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की दृढ़ इच्छा शक्ति का एक्सप्रेस-वे है ये एक्सप्रेस-वे यूपी में संकल्पों की सिद्धि का जीता जागता प्रमाण है। ये यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • यूपी में 7-8 वर्ष पहले जो स्थिति थी उसे देखकर मुझे हैरानी होती थी कि आखिर यूपी को कुछ लोग किस बात की सजा दे रहे हैं।

  • 2014 में जब यूपी ने देश ने मुझे महान भारत भूमि की सेवा का अवसर दिया, तो मैंने यूपी के विकास के लिए बहुत सारे विकास के कार्य शुरू करवाए।

  • आपने प्रचंड बहुमत देकर योगी जी को और मोदी जी को, दोनों को साथ मिलकर अपनी सेवा का आपने मौका दिया और आज यूपी में हो रहे विकास कार्यों को देखकर मैं कह सकता हूं कि इस क्षेत्र का यूपी का भाग्य बदलना शुरू हो गया है।

  • कुछ हफ्ते पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण किया और आज मुझे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आपको सौंपने का सौभाग्य मिला है। इसका लाभ गरीब को भी होगा और मध्यम वर्ग को भी।

  • पिछले मुख्यमंत्रियों के लिए विकास वहीं तक सीमित था जहां उनका घर था। लेकिन आज जितनी पश्चिम का सम्मान है, उतनी ही पूर्वांचल के लिए भी प्राथमिकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आज यूपी की इस खाई को पाट रहा है, यूपी को आपस में जोड़ रहा है।

  • 340 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे की विशेषता सिर्फ यही नहीं है कि ये लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ और गाजीपुर को जोड़ेगा। इसकी विशेषता ये है कि ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ से उन शहरों को जोड़ेगा जिनमें विकास की असीम आकांक्षा है।

  • मुझे खुशी है कि आज योगी जी की सरकार बिना भेदभाव, कोई परिवारवाद नहीं, कोई जातिवाद नहीं, कोई क्षेत्रवाद नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास के मंत्र को लेकर काम में जुटी है।

  • जैसे जैसे यूपी में एक्सप्रेस-वे तैयार होते जा रहे हैं, वैसे वैसे यहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का काम भी शुरू होता जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इर्दगिर्द बहुत जल्द नए उद्योग लगने शुरू हो जाएंगे।

  • आज इस कार्यक्रम में मैं यूपी के लोगों की कोरोना टीकाकरण के लिए बेहतरीन काम करने पर भी प्रसंशा करना चाहता हूं। UP ने 14 करोड़ कोरोना टीके लगा कर आने राज्य को देश ही नहीं बल्कि दुनिया में अग्रणी भूमिका में खड़ा किया है।

  • मैं उत्तर प्रदेश के लोगों की इस बात के लिए भी सराहना करूंगा कि उन्होंने भारत में बनी वैक्सीन के खिलाफ किसी भी राजनीतिक अपप्रचार को टिकने नहीं दिया। यहां के लोगों के स्वास्थ्य से, उनके जीवन से खिलवाड़ की इस साजिश को UP के लोगों ने परास्त कर दिया।

  • डबल इंजन की सरकार के जब ऐसे डबल लाभ मिलते हैं, तो मैं देख रहा हूं कि कुछ लोग आपा खो रहे हैं। क्या-क्या बोले जा रहे हैं, उनका विचलित होना बहुत स्वाभाविक है। जो अपने समय में असफल रहें, वो योगी जी की सफलता भी नहीं देख पा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com