जम्मू कश्मीर को सेहत की बड़ी सौगात- PM मोदी ने लॉन्च की PM-JAY सेहत योजना

DDC चुनाव में कमल खिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को तोहफा दिया, यहां उन्‍होंने 'आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना' का शुभारंभ किया।
जम्मू कश्मीर को सेहत की बड़ी सौगात- PM मोदी ने लॉन्च की PM JAY सेहत योजना
जम्मू कश्मीर को सेहत की बड़ी सौगात- PM मोदी ने लॉन्च की PM JAY सेहत योजनाPriyanka Sahu -RE

दिल्‍ली, भारत। जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (DDC) के चुनाव में कमल खिलने के बाद आज 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वर्चुअल कार्यक्रम है, इस दौरान उन्‍होंने घाटी के लोगाें को सेहत की बड़ी सौगात दी है। जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को कवरेज देने के लिए PM मोदी ने 'आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना' का शुभारंभ किया।

जम्मू-कश्मीर में सेहत योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य सेहत योजना का शुभारंभ किया है, इसके तहत अब प्रदेश के सभी 1.30 करोड़ नागरिकों को योजना का लाभ और हर परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं।

जम्मू-कश्मीर के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण :

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस कार्यक्रम के दौरान कहा- आज जम्मू-कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज ऐसी शुरुआत होने जा रही है जो जम्मू-कश्मीर के छोटे से छोटे नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करेगी। 15 लाख परिवारों को 5 लाख तक की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ़्त मिलेंगी, हर कश्मीरी भाई-बहन के लिए आज ये योजना शुरू हो रही है।

जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में क्‍या-क्‍या कहा ये जानने केे लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com