हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों की बहादुरी का PM समेत कई नेता कर रहे नमन
हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों की बहादुरी का PM समेत कई नेता कर रहे नमनPriyanka Sahu -RE

हंदवाड़ा में शहीद सैनिकों की बहादुरी का PM समेत कई नेता कर रहे नमन

देश के लिए महत्वपूर्ण अंग भारतीय सेना के 5 सैनिक हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए उनकी बहादुरी को देश कभी भुला नहीं पाएगा, कई नेताओं ने उन्‍हें नमन किया, वहीं ट्विटर पर सुबह से ही #Handwara ट्रेंड हो रहा

राज एक्‍सप्रेस। देश में एक वायरस की महामारी के बीच आतंकवादी फायदा उठा रहे हैं, क्‍योंकि इन दिनों मौजूदा नाजुक हालातों में आतंकियों को देश की सीमाओं की रक्षा करने वाली भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ की सूझ रही है। जम्‍मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के 2 बड़े अफसरों मेजर और कर्नल समेत 5 जवान शहीद हो गए हैं।

शहीदों के बलिदान को देश कर रहा नमन :

देश के लिए भारतीय सेना एक महत्वपूर्ण अंग होती है और आज हंदवाड़ा मुठभेड़ में 5 भारतीय सैनिकों देश के लिए अपने बलिदान न्‍यौछावर कर चले हैं, शहीदों की इस कुर्बानी का पूरा देश व प्रधानमंत्री सहित कई नेता श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्‍हें नमन कर रहे हैं।

PM मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि की अर्पित :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंदवाड़ा में शहीद हुए सुरक्षाबलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- हंदवाड़ा में मारे गए हमारे सैनिकों और सुरक्षा बलों को नमन। उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्‍होंने हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर राष्‍ट्र की अनथक सेवा की। उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवदेनाएं।

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा :

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को नमन करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- मैं जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए हमारे सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को नमन करता हूं।

CDS बोले आर्म्‍ड फोर्सेज उनकी बहादुरी पर गर्व :

इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत ने भी एनकाउंटर के शहीद हुए जवानों को सैल्‍यूट करते हुए कहा कि, ''हंदवाड़ा में हुए ऑपरेशंस सुरक्षा बलों की लोगों की जिंदगियां बचाने की प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। आर्म्‍ड फोर्सेज उनकी बहादुरी पर गर्व करती हैं, उन्‍होंने सफलतापूर्वक आतंकियों का सफाया किया। हम उन वीर जवानों को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।"

प्रियंका गांधी ने दी जवानों को श्रद्धांजलि :

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए लिखा- जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों का सामना करते हुए हमारी सेना के उच्च अधिकारियों समेत 5 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। ईश्वर दुःख की इस घड़ी में शहीदों के परिजनों को साहस दे। जय हिन्द।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीट :

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा हैशटैग :

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी एक हैशटैग #Handwara सुबह से ही ट्रेंड होता नजर आ रहा है। इसी हैशटैग पर ट्विटर यूर्जस अपने-अपने अंदाज में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे है।

ये हुए शहीद :

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि, हंदवाड़ा मुठभेड़ के दौरान सीओ 21-आरआर कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, पुलिस सब इंस्पेक्टर शकील काजी, एक लांस नायक और एक राइफलमैन सहित मूल टीम के 5 सदस्य शहीद हो गए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com