दिल्ली के चिंताजनक हालात पर PM ने की शांति-भाईचारे की अपील

दिल्ली में हिंसा की वारदात और बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दिल्ली वासियों से शांति और भाईचारे की अपील की है।
PM Narendra Modi Appeals For Peace
PM Narendra Modi Appeals For Peace Priyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में हालात चिंताजनक

  • PM मोदी ने की शांति की अपील

  • शांति का बहाल होना अहम: PM मोदी

  • सोनिया गांधी की अमित शाह से इस्तीफे की मांग

राज एक्‍सप्रेस। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा की वारदात के हालात चिंताजनक नजर आ रहे हैं, इन्‍हीं बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने दिल्ली वासियों से शांति और भाईचारे की अपील की है। तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता द्वारा अमित शाह के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

PM मोदी ने ट्वीट में लिखा-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ''दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त स्थिति पर व्यापक समीक्षा की थी। पुलिस और अन्य एजेंसियां ​​शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं। शांति और सद्भाव हमारे लोकाचार के लिए केंद्रीय हैं। मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि शांत हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।''

इसके अलावा PM मोदी ने एक अन्‍य ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्‍होंने लिखा- ''दिल्ली के विभिन्न हिस्सों की स्थिति का पूरा जायजा लिया है। पुलिस और अन्य एजेंसियां स्थिति सामान्य बनाने के लिए काम कर रही हैं।''

गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग :

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की हैं। दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा है कि, "पूरी स्थिति को देखते हुए कांग्रेस कार्यसमिति का मानना है कि दिल्ली में मौजूदा स्थिति के लिए केंद्र सरकार, खासतौर से गृहमंत्री जिम्मेदार हैं। गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।'' साथ ही उन्‍होंने यह भी कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार भी शांति और सद्भाव बनाए रखने में पूरी तरफ से विफल और जिम्मेदार हैं। दोनों सरकारों की जिम्मेदारी निभाने में विफलता के कारण दिल्ली इस त्रासदी का शिकार बनी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com