अयोध्‍या मंदिर निर्माण की भूम‍ि पूजन तारीख तय-अंतिम फैसला PMO के हाथ

अयोध्या में बनने वाले श्री राम के भव्‍य मंदिर निर्माण को लेकर राम मंदिर ट्रस्‍ट ने भूम‍ि पूजन की तारीख 3 व 5 अगस्‍त तय की है और PM मोदी को भेजी गई है, अब अंतिम फैसला PMO पर छोड़ दिया गया है।
अयोध्‍या मंदिर निर्माण की भूम‍ि पूजन तारीख तय-अंतिम फैसला PMO के हाथ
अयोध्‍या मंदिर निर्माण की भूम‍ि पूजन तारीख तय-अंतिम फैसला PMO के हाथSocial Media

अयोध्या। अयोध्या में बनने वाले भगवान श्री राम के भव्‍य मंदिर की स्थापना को लेकर भारतीयों में काफी उत्सुकता जागा हुआ है, इसी बीच आज इसी भव्‍य राम मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए आज 18 जुलाई को अयोध्या के सर्किट हाउस में 'रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की बैठक हुई है, जिसमें भूमि पूजा की तारीख को तय किया गया।

PM मोदी को भेजी भूम‍ि पूजन की तारीख :

सर्किट हाउस में 'रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' की बैठक के बाद ये जानकारी सामने आई है कि, ट्रस्‍ट की ओर से मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजा किए जाने की तारीख तय कर ली गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 3 और 5 अगस्‍त की तारीख भूम‍ि पूजन के लिए भेजी गई है, अब इस पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ही तय करेगा।

ट्रस्‍ट के महासचिव ने दी मंदिर से जुड़ी ये अहम जानकारी :

वहीं, यूपी के अयोध्‍या में शनिवार को हुई बैठक के बाद ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय द्वारा राम मंदिर निर्माण को लेकर ये अहम जानकारी भी बताई है, जो इस प्रकार है-

  • राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा, इसमें अब तीन की बजाय पांच गुंबद बनाए जाएंगे।

  • सोमपुरा मार्बल ब्रिक्स ही मंदिर का निर्माण करेगा, सोमनाथ मंदिर को भी इन लोगों ने बनाया है, मंदिर बनाने में पैसे कि कमी नहीं होगी।

  • मंदिर के लिये 10 करोड़ परिवार दान देंगे।

  • कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो मिट्टी परीक्षण के लिए नमूने जुटा रही है।

  • मंदिर की नींव का निर्माण मिट्टी की क्षमता के आधार पर 60 मीटर नीचे किया जाएगा।

  • नींव रखने का काम नक्‍शे के आधार पर शुरू होगा।

बैठक में ये सभी रहे शामिल :

अयोध्‍या के सर्किट हाउस में शनिवार को दोपहर लगभग 4 बजे बैठक शुरू हुई, जिसमें चंपत राय के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कामेश्वर चौपाल, नृत्यगोपाल दास, गोविंद देव गिरी महाराज और दिनेंद्र दास समेत दूसरे ट्रस्टी सर्किट हाउस में शामिल रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com