इंसाफ हेतु दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर जवानों का प्रदर्शन

तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प का मामला बढ़ता ही जा रहा है और सुबह दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर पुलिस के जवान इकट्ठा होकर वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
Delhi Police Protest
Delhi Police Protest Social Media

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में पुलिस-वकीलों के बीच हिंसक झड़प का मामला बढ़ा

  • पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर पुलिस जवान हुए इकट्ठा

  • देश में पहली बार पुलिस ने लगाई न्याय की गुहार

  • दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन

राज एक्‍सप्रेस। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट परिसर में खाकी और काले कोट के बीच हुई झड़प का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है एवं यह घमासान बढ़ता ही जा रहा है, आज अर्थात 5 नवंबर को अब ये खबर सामने आ रही है कि, दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान इकट्ठा होकर वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन (Delhi Police Protest) कर रहे हैं और इन जवानों ने अपने हाथों में तख्तियां भी ले रखी हैं, साथ ही काली पट्टी भी बांधे हुए है

बता दें कि, कल वकीलों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया था और अब आज देश मे पहली बार पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई और सड़कों पर उतरी है।

क्‍यों कर रहे पुलिस जवान प्रदर्शन :

दरअसल, प्रदर्शन कर रहे दिल्ली पुलिस के जवानों का यह कहना है कि, ''हमारे साथ ज्यादती हो रही है, वो बिल्कुल गलत है। हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे और कमिश्नर से अपनी बात कहेंगे ।''

इसके अलावा पुलिस जवान ने ये बात भी कही है कि, हम सिर्फ ये बताना चाहते हैं कि, पुलिसवालों के साथ भी सही तरह से व्यवहार होना चाहिए। कानून के मुताबिक, समान रूप से सजा मिलनी चाहिए, इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे एक जवान का कहना है कि, पिछले 3 दिनों से वकील लगातार पुलिस और आम लोगों के खिलाफ गलत बर्ताव कर रहे हैं और सीनियर कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

क्या पुलिस वालों का मानवाधिकार नहीं है ?

इसी बीच अरुणाचल प्रदेश में डीआईजी पद पर तैनात मधुर वर्मा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें लिखा- "क्या पुलिस वालों का मानवाधिकार नहीं है? क्या वो सुरक्षित सड़कों पर नहीं चल सकते हैं? ये ताज्जुब की बात है, जिन कंधों पर आम लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी है वो खुद सुरक्षित नहीं है ऐसे में इन लोगों की हिफाजत कौन करेगा।"

क्‍या था मामला ?

बीते शनिवार यानी 2 नंवबर को तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हो गई थी, पार्किंग विवाद को लेकर दोनों आमने-सामने थे। इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

तीस हजारी कोर्ट में पुलिसकर्मी और वकीलों के बीच हुयी हिंसक झड़प

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com