UP: धारा 144 लगने के बाद भी विरोध प्रदर्शन, 30 गिरफ्तार-250 पर FIR

यूपी में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी लखनऊ और संभल में विरोध प्रदर्शन होने की खबर है, इसके मद्देेनजर पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया है व सपा सांसद सहित 250 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई है।
Uttar Pradesh CAA Protest
Uttar Pradesh CAA Protest Priyanak Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। नागरिकता संशोधन क़ानून 2019 के विरोध में देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग संगठनों की तरफ़ से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन (Uttar Pradesh CAA Protest) किए जा रहे हैं। वहीं, उत्‍तर प्रदेश से बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। यहां राज्य में धारा 144 लागू होने के बाद भी गुरुवार को लखनऊ और संभल में प्रदर्शन हुए।

250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज :

यहां हुई हिंसा के ममाले पर पुलिस द्वारा कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने की खबरें भी आ रहीं हैं। पुलिस ने लखनऊ में 7 केस दर्ज किए और 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा संभल में समाजवादी पार्टी (SP) सांसद शफीकुर्रहमान और जिलाध्यक्ष फिरोज खान सहित 17 नामजद व 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है, वहीं 30 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

यूपी रोडवेज की कई बसों में आग :

यूपी के संभल में गुरुवार को नागरिकता कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हुआ, इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी भी की गई, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यूपी रोडवेज की कई बसों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग को बुझाया गया।

फायरिंग में एक शख्स की मौत :

बता दें कि, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है, हालांकि इस दौरान पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक की मौत भी हो गई है, इस मृतक शख्स का नाम मोहम्मद वकील है, सज्जाद बाग के रहने वाले इस शख्स के पेट में गोली लगी थी, हालांकि उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

देश में आपातकाल जैसे हालात :

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act 2019) के खिलाफ देश में हर तरफ मचे बवाल और हिंसा की आग से आपातकाल जैसे हालत बनते नजर आ रहे हैं और ऐसी स्थिति को काबू में लाने का एकमात्र रास्ता आपातकाल ही है।

वहीं दूसरी और गुजरात के अहमदाबाद में भी प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पत्थर बरसाए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co