शक्तिनगर : एनटीपीसी आवासीय गेट ऊर्जा द्वार को खुलवाने के लिए धरना प्रदर्शन

संयुक्त मोर्चे के नेतृत्व में धरना को सभी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन। कांग्रेस, भाजपा, सपा, अपना दल, शिवसेना, व्यापार सभा एवं बसपा ने एनटीपीसी कालोनी गेट खुलवाने को दिया सामूहिक धरना।
एनटीपीसी आवासीय गेट ऊर्जा द्वार को खुलवाने के लिए धरना प्रदर्शन
एनटीपीसी आवासीय गेट ऊर्जा द्वार को खुलवाने के लिए धरना प्रदर्शनShashikant Kushwaha

शक्तिनगर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी आवासीय परिसर गेट खुलवाने हेतु भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में रहवासियों ने नायक द्वार पर जमकर बवाल काटा। धरना प्रदर्शन के 1 घंटे बाद सभी राजनीतिक पार्टियों जैसे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, शिवसेना, अपना दल एवं व्यापार मंडल द्वारा भाजपा के धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए एनटीपीसी के नायक द्वार पर धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने एनटीपीसी प्रबंधन एवं धरनारत नेताओं के बीच मध्यस्था करते हुए बातचीत कराई जिसके उपरांत एनटीपीसी के अधिकारियों ने सभी रहवासियों एवं नेताओं को आश्वासन दिया कि 8 अक्टूबर से उर्जा द्वार को यथावत पूर्व की तरह खोल दिया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर द्वार हुए थे बंद :

कोरोना महामारी के कारण एनटीपीसी प्रबंधन ने अपने सभी आवासीय परिसर गेट को पूर्णतया बाहरी व्यक्ति के प्रवेश के लिए वर्जित कर दिया था और सिर्फ चिकित्सा एवं बैंकिंग से जुड़े कार्यों हेतु ही प्रवेश की अनुमति दी थी। पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही एनटीपीसी के गेट बंद करने के रवैया के खिलाफ आम जनमानस में आक्रोश पैदा होना शुरू हो गया था। भाजपा एवं सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा समय-समय पर मुखर होकर एनटीपीसी के तानाशाही रवैया का विरोध किया गया था और आग्रह किया गया था कि चिकित्सा एवं बैंकिंग के कार्य होती हो एनटीपीसी अपने सभी गेटों को यथावत पूर्व की तरह खोलने की अनुमति प्रदान करें।

संयुक्त मोर्चे में शामिल राजनैतिक दलों की अपनी दलीलें :

शनिवार को सुबह 11:30 बजे से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने एनटीपीसी नायक द्वार के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया। तत्पश्चात समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, शिवसेना, अपना दल एवं व्यापार सभा ने पहुंच कर धरना प्रदर्शन का मोर्चा संभाल लिया। बसपा नेता पन्नालाल ने बताया कि एनटीपीसी तानाशाही रवैया अख्तियार करते हुए अपने सभी गेटों को बंद करके विस्थापित जनता के साथ अन्याय कर रही है। वह कांग्रेस नेता मनोनीत रवि ने कहा कि 8 अक्टूबर को यदि एनटीपीसी अपने गेट को पूर्व की तरह यथावत नहीं खोलती है तो उग्र आंदोलन करने पर हम विवश होंगे। भाजपा नेता अनिल सिंह गौतम एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि आम जनता के सुख-दुख के साथ भाजपा हर वक्त खड़ी है। यदि गेट को खोलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एनटीपीसी गेट को तोड़ दिया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में लग रहे भाजपा के नारों से नाराज हुए ग्राम प्रधान रविंदर यादव :

चिल्काटाड ग्राम प्रधान एवं सपा नेता रविंदर यादव उस समय नाराज हो गए जब गेट के सामने धरनारत भीड़ ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू किए। ग्राम प्रधान रविंदर यादव ने कहा कि गेट खुलवाने के लिए संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिसके अंतर्गत सभी समाज सेवी एवं राजनैतिक पार्टी आती हैं, व सभी ने बराबर संघर्ष किया है, ऐसे में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा श्रेय लेने की होड़ निंदनीय है।

थाना प्रभारी सहित मौके पर रहा भारी बल तैनात :

शक्ति नगर प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा मय बल के साथ धरना के समय से 1 घंटे पूर्व ही एनटीपीसी नायक द्वारा गेट पर अपनी टीम के साथ किसी भी झड़प जैसी स्थिति से निपटने व सुरक्षा के लिए मौजूद रहे। सीआईएसफ यूनिट एवं पुलिस प्रशासन की भूमिका धरना प्रदर्शन को टालने में महत्वपूर्ण रही। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा ने शक्तिनगर एनटीपीसी कार्मिक अधिकारियों को बुलाकर धरना दे रहे नेताओं से बातचीत करा कर बीच का रास्ता निकाला, जिससे धरना 2 घंटे में ही समाप्त हो गया और 8 अक्टूबर को पूर्व की तरह गेट खोलने के लिए एनटीपीसी प्रबंधन राजी हो गया।

इनका कहना है :

एनटीपीसी प्रबंधन पहले से ही कालोनी प्रवेश द्वार पर आम जनमानस को आवश्यकता अनुसार छूट दे रही है और सभी राजनीतिक पार्टियों के मांग अनुरूप 5 अक्टूबर को सुरक्षा समिति की बैठक में गेट खोलने बावत फैसले पर विचार किया जाएगा।

एनटीपीसी जनसंपर्क अधिकारी आदेश पाण्डेय

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co