पुलवामा हमले की पहली बरसी: जवानों की शहादतों को कर रहा सलाम

बीते साल 14 फरवरी को पूरा देश दहल गया था और देशवासी इस दिन को भुला ही नहीं सकतेे, आज पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत को पूरा देश याद कर रहा है, वहीं ट्विटर पर #PulwamaNahinBhulenge ट्रेंड हो रहा..
Pulwama Attack Anniversary
Pulwama Attack AnniversaryPriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • पुलवामा हमले को आज एक साल पूरे

  • देश के लिए कुर्बान जवानों की शहादत को सलाम

  • जैश आतंकियों ने CRPF के काफिले पर किया था हमला

  • ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #PulwamaNahinBhulenge हैशटैग

राज एक्‍सप्रेस। देश की सीमाओं की रक्षा करने वाली भारतीय सेना देश का एक महत्वपूर्ण अंग है, लेकिन 'वेलेंटाइन डे' के दिन यानी 14 फरवरी को ठीक एक साल पहले पाकिस्‍तान द्वारा एक बड़ी साजिश अंजाम दी गयी थी, जिससे पूरा देश दहल गया था और देशवासी इस दिन को कभी भुला ही नहीं सकतेे। आज पुलवामा हमले की पहली बरसी पर 40 जवानों की शहादत को पूरा देश याद कर रहा है।

आज का दिन भारत के लिए काला दिवस :

वैसे तो आज 14 फरवरी को 'वेलेंटाइन डे' मनाया जाता है, परंतु बीते साल 2019 में यह दिन CRPF जवानों के लिए नफरत का सैलाब लेकर आया था। भारत में सुरक्षा बलों के साथ हुई इस घटना के बाद से ही यह दिन भारत के लिए 'काला दिवस' के रूप में बदल गया।

पाकिस्‍तानी आतंकियों ने कुछ इस तरह रची थी साजिश :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले साल 2019 के फरवरी माह में 14 तारीख को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने यह हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में किया था, यहां CRPF की बस से 350 किलो विस्फोटकों से लदी एक कार टकरा गई और जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 40 भारतीय जवानों की मौत हो गई और लगभग इतने ही घायल भी हुए थे। सुरक्षा बलों को निशाना बना कर किया गया यह हमला इतना जबरदस्त था कि, CRPF बस के परखच्चे तक उड़ गए थे। आतंकियों की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई से पूरा देश गुस्से में उबल उठा था। आज की यह तारीख और आतंकी घटना को दोपहर सवा तीन बजे एक साल पूरा हो जाएगा, परंतु फिर भी देशवासियों के दिल में अभी भी पुलवामा हमले के जख्म भरे नहीं हैं।

दरअसल, 14 फरवरी को CRPF के 78 वाहनों के काफिले में करीब 2,547 CRPF जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे, इसी दौरान श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था।

CRPF ने किया ट्वीट :

CRPF ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- ‘‘तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं... गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं। हमने भूला नहीं, हमने छोड़ा नहीं, हम अपने भाईयों को सलाम करते हैं, जिन्होंने पुलवामा में देश के लिए जान दी, हम उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं।’’

ट्विटर पर ट्रेंड हैशटैग :

पुलवामा हमले की पहली बरसी के दिन ट्विटर पर भी कुछ हैशटैग ट्रेंड होते नजर आए हैं। #PulwamaNahinBhulenge #PulwamaAttack #Pulwamamartyrs इस तरह से कुछ हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं और ट्विटर यूजर्स ट्वीट करते हुए जवानों को श्रृद्धांजलि दे रहे हैं।

ट्विटर यूजर्स द्वारा किए गए ट्वीट-

बता दें कि, वर्ष 2019 में 'वेलेंटाइन डे' वाले दिन भारत में घटी इस घटना के बाद पूरा देश दहलउठा था, शोक की लहर दौड़ गई थी। इस दिन देश के प्रधानमंत्री से लेकर हर देशवासी की आंखे नम थीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com