जम्मू कश्मीर में ट्रिपल मुठभेड़, अब तक 4 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में इस बार आतंकियों ने 3 इलाको पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। यहां मुठभेड़ हो रही है व अबतक 4 आतंकी ढेर हुए है।
जम्मू कश्मीर में ट्रिपल मुठभेड़, अब तक 4 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर में ट्रिपल मुठभेड़, अब तक 4 आतंकी ढेरSocial Media

जम्मू कश्मीर, भारत। देश में कोरोना महामारी के संकटकाल के बीच आतंकवादी पाकिस्तान के इशारे पर चलकर जम्मू कश्मीर में लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के प्रयास कर रहे, लेकिन भारतीय सुरक्षाबल उनके सभी प्रयासों को नाकाम कर कामयाब हासिल कर रहे है, हाल ही में जम्मू कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।

आतंकी की 3 जगहों पर बड़ी साजिश :

बताया गया है कि, भारतीय सुरक्षाबलों ने इस बार 3 इलाकों में पुलवामा, कुलगाम और अनंतनाग में आतंकियों को घेर रखा है और मुठभेड़ जारी है। वहीं अनंतनाग और कुलगाम से दो-दो आतंकवादियों ढेर हो चुके है। भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि, इन 3 जगहों पुलवामा के गुलाब बाग त्राल, कुलगाम के निपोरा और अनंतनाग के ललन इलाके में कुछ आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।

आतंकियों ने की फायरिंग :

इसी के बाद सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और एक साथ तीनों इलाके में ऑपरेशन चलाया, इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग करने लगे, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी फायरिंग कर अबतक चार आतंकियों को मार गिराया हैं। कश्मीर जोन के पुलिस के अनुसार, आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन आधी रात को भारतीय सेना, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की तरफ से चलाया गया था और स्थानीय पुलिस भी साथ में थी। शनिवार तड़के खुफिया इनपुट मिलने के बाद साझा अभियान में इन आतंकियों को मार गिराया गया।

शोपियां में भी पकड़ाया एक आतंकी :

इसके अलावा एक ये खबर भी सामने आई है कि, जम्‍मू कश्मीर के शोपियां में भी एक आतंकवादी के पकड़ाया गया है और ये गया आतंकी हाल ही में आतंकवादी संगठन में हुआ था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com