कालका-शिमला खंड पर रेल कार पटरी से उतरी

हिमाचल प्रदेश में वैश्विक धरोहर कालका-शिमला खंड पर बड़ोग रेलवे स्टेशन के निकट आज सुबह एक रेल कार पटरी से उतर गई इसके बाद इस रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
कालका-शिमला खंड पर रेल कार पटरी से उतरी
कालका-शिमला खंड पर रेल कार पटरी से उतरीSocial Media

सोलन। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वैश्विक धरोहर कालका-शिमला (Kalka-Shimla) खंड पर बड़ोग (Barog) रेलवे स्टेशन के निकट आज सुबह एक रेल कार (Rail Car) पटरी से उतर गई इसके बाद इस रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। घटना लगभग 7.45 हुई जब रेल कार कुमारहट्टी (Kumarhatti) से शिमला (Shimla) के लिये रवाना हुई और यह बीच में ही पटरी से उतर गई। पंद्रह सीटों वाली रेल कार (Rail Car) में उस समय नौ यात्री सवार थे।

गनीमत रही कि यह पलटी नहीं अन्यथा जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था। स्थानीय अधिकारियों ने घटना की सूचना मिलने के बाद रेल कार में सवार यात्रियों को शिमला (Shimla) पहुंचाने की वैकल्पिक व्यवस्था की। इस रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों का आवागमन रेल कार को पटरी पर लाने तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

घटना को लेकर शिमला (Shimla) और अम्बाला (Ambala) में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है जिनके के मौके पर पहुंचने पर हादसे की जांच की जाएगी। यह रेल कार (Rail Car) काफी समय से इस रेल मार्ग पर चल रही थी जो हर रोज सुबह पांच बजे कालका (Kalka) से शिमला (Shimla) के लिये रवाना होती है तथा इसे पर्यटक और स्थानीय लोग शिमला (Shimla) और बीच में अन्य स्टेशनों तक पहुंचने के लिये इस्तेमाल करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com