UP बाराबंकी हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों व घायलों को PM का मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई। हादसे पर शोक व्‍यक्‍त कर PM मोदी ने अनुग्रह राशि की घोषणा की।
UP बाराबंकी हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों व घायलों को PM का मुआवजे का ऐलान
UP बाराबंकी हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों व घायलों को PM का मुआवजे का ऐलानSyed Dabeer Hussain - RE

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देश में आए दिन सड़क हादसों की खबरें सुनने को मिल रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात ट्रक और बस की आपसी टक्कर से दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है।

सड़क किनारे खड़ी बस को ट्रक ने मारी टक्कर :

बताया जा रहा है कि, बीते दिन रात के समय लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर यह हादसा हुआ है। यहां सड़क किनारे एक डबल डेकर बस खड़ी थी, जिसमें पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में 18 लोगों की मृत्यु हो गई है और कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं। यह बस हरियाणा के पलवल से चली थी और बिहार की ओर जा रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, "बस में ज़्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे''

बाराबंकी हादसे पर PM मोदी ने शोक व्यक्त किया :

यूपी के बाराबंकी में हुए इस सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा- शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी मुख्यमंत्री योगी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

बाराबंकी में हुए दुखद हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है। घायलों को 50,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

तो वहीं, उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com