UP के बस्ती जिले में भीषण सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे
उत्तर प्रदेश, भारत। देशभर में गंभीर परिस्थितियों का संकट कभी थमता ही नहीं है। इन परिस्थितियों में चाहें कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना या अनहोनी। अब उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत :
बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुए इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कार सवार तीन लोग घायल हुए। इस दौरान हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। साथ ही एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया। कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुंवर ने बताया कि, ''घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।''
कैसे हुआ हादसा :
मिली जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थाना इलाके के नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई और वाहन की टक्कर इतनी तेज रही कि, कार के परखच्चे तक उड़ गए। तो वहीं, हादसे में मारे गए लोग गोरखपुर के पादरी बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मौके पर पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।
बस्ती में सड़क दुर्घटना पर CM योगी ने जताया शोक :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बस्ती में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना में कार में सवार रवि श्रीवास्तव (40), वंदना श्रीवास्तव (70), रतन श्रीवास्तव (35) और कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कार में पीछे बैठे डॉ. ओम नारायण (78) और प्रणव श्रीवास्तव (14), वैष्णवी (8) गंभीर रूप से घायल हो गए, यह सभी लोग कार में फंस गए थे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।