उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण हादसा, PM-CM ने आर्थिक मदद की घोषणा की

उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ, इस हादसे पर CM योगी ने गहरा दुख जताया है और आर्थिक मदद की घोषणा की है। इधर PM ने भी राहत राशि का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण हादसा, PM-CM ने आर्थिक मदद की घोषणा की
उत्तर प्रदेश के कानपुर में भीषण हादसा, PM-CM ने आर्थिक मदद की घोषणा कीSyed Dabeer Hussain - RE

उत्‍तर प्रदेश, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना संकट के दौर में अप्रत्याशित घटनाओं का सिलसिला भी जारी है, आए दिन बड़े-बड़े हादसे की खबर सुनने को मिल रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में कल बीते रात के वक्‍त भीषण सड़क हादसा हुआ है।

हादसे में 17 लोगों की मौत :

दरअसल, उत्तर प्रदेश में कानपुर के सचेंडी के पास एक बिस्किट फैक्ट्री के सामने बस और ऑटो की जोरदार टक्कर से भीषण हादसा हुआ। कानपुर हादसे में 17 लोगों की जान चली गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, मौके पर आला अफसर पहुंच चुके हैं और राहत बचाव कार्य जारी है। हादसे को लेकर आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि, ''बस और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई है, हैलट अस्पताल में 4 लोगों का इलाज चल रहा है। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी।''

हादसे पर CM योगी ने जताया दुख :

कानपुर के हादसे पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा- कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना से मन द्रवित है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा :

इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की मदद राशि देने का ऐलान भी किया है। इसके साथ ही उच्चाधिकारियों को मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया है।

PM मोदी ने किया राहत राशि का ऐलान :

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख व्‍यक्‍त कर कहा- कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी हुए ट्वीट में बताया गया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ओर से भी सहायता राशि दी जाएगी। PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com