उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक हादसा, CM योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश, भारत। प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना या अनहोनी घटनाओं का दौर कभी रुकता नहीं है, आए दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे हो ही रहे है। अब आज सुबह-सुबह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार डीसीएम :
दरसअल, यह दर्दनाक सड़क हादसा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर हाईवे पर आज सुबह के 4 बजे के आसपास हुआ है। हरिद्वार से लखीमपुर आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम पेड़ से टकराई और हाईवे पर पलट गई। इस दौरान हरिद्वार से लौट रहे श्रद्धालुओं में से 10 लोगों की मौत होने और 7 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते उन्हें बरेली रेफर किया गया है। तो वहीं, हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी लाेग लखीमपुर जिले के गोला कस्बे के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि, हरिद्वार से लखीमपुर आ रही एक तेज रफ्तार डीसीएम जिस जगह हादसे का शिकार हुई वहां जंगल का इलाका था। तो वहीं, चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है। इस दौरान सड़क हादसे के बारे में पता चलते ही मौके पर प्रशासन के आला अफसर पहुंचे।
इस दर्दनाक सड़के हादसे में UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। CM दफ्तर की ओर से जारी हुए ट्वीट में लिखा- जनपद पीलीभीत में वाहन दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।