UP के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना
उत्तर प्रदेश, भारत। देशभर में गंभीर परिस्थितियों का संकट कभी थमता ही नहीं है। इन परिस्थितियों में चाहें कोई प्राकृतिक आपदा हो या फिर कोई गंभीर दुर्घटना या अनहोनी। अब हाल ही में आज रविवार को सुबह-सुबह उन्नाव जिले के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहांं दो वाहनों की टक्कर से भीषण हादसा हुआ है।
कंटेनर ने कार को मारी टक्कर :
बताया जा रहा है कि, लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रविवार को सुबह लगभग 5 बजे के समय एक कंटेनर ने कार को भयंकर टक्कर मारी, जिससे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना को लेकर यह जानकारी सामने आ रही है कि, कंटेनर के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, इसी कारण कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में पहुंच गया। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही कार कंटेनर की चपेट में आ गई और सड़क दुर्घटना में कार में सवार 6 लोगों में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल बताएं जा रहे है, जिनमें से संतोष मिश्रा गंभीर रूप से घायल है, उन्हें लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी मिली है कि, आज लगभग सुबह 5 बजे एक गाड़ी जयपुर से बिहार के सिवान थाना क्षेत्र जा रही थी। तो वहीं, लखनऊ से आगरा की तरफ आ रहा एक कंटेनर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ आ गया और यह हादसा हो गया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।