उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा- रोडवेज की 2 बस आपस में भिड़ीं

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में आज भीषण हादसा हुआ, यहां 2 बसें आपस में इस कदर भिड़ीं कि बसें पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गईं एवं इस हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा- रोडवेज की 2 बस आपस में भिड़ी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा- रोडवेज की 2 बस आपस में भिड़ीSocial Media

उत्तर प्रदेश, भारत। किसी न किसी प्रदेश से लगातार ही सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, जिसके चलते सड़क हादसों की रफ्तार में लगातार इजाफा हो रहा है। अब आज शनिवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है।

रोडवेज की 2 बसें आपस में टकराई :

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हरियाणा रोडवेज की दो बसों की आपस में टकरा गईं, यह हादसा लोधा थाना इलाके के गांव करसुआ में हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे के कारण असमय की काल के गाल में समा गए 4 यात्री यानी मौके पर उनकी मौत हो गई, जबकि, कई लोग घायल हुए है। तो वहीं चीख-पुकार की आवाज सुनकर स्‍थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान सूचना मिलते ही 3 थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने स्‍थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया।

कैसे एक-दूसरे से टकराईं बस :

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में हुए इस भीषण हादसे की जानकारी देते हुए अलीगढ़ के ज़िलाधिकारी ने बताया कि, "एक बस का टायर फटने से वो दूसरी बस से टकरा गई। इसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, क़रीब 30 लोग घायल हैं और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।"

अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही थी बस :

मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के बल्लभगढ़ डिपो की बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही थी। तभी गांव करसुआ के पास बस के अगला पहिया फट गया और बस अनयंत्रित होते हुए डिवाइडर पर होती हुई दूसरी साइड पहुंच गई। बसों की टक्‍कर इतना जबरदस्‍त और हादसा इतना भीषण था कि, बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गया। तो वहीं, हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में मलखान सिंह जिला अस्पताल भेजा गया है एवं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच भी शुरू कर दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com