एक अगस्त से चलेगी सहरसा-आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 01 अगस्त से सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू करेगी।
एक अगस्त से चलेगी सहरसा-आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन
एक अगस्त से चलेगी सहरसा-आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेनSocial Media

हाजीपुर। पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 01 अगस्त से सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू करेगी। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गाड़ी संख्या 05279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन 01 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक सहरसा से प्रत्येक रविवार को तथा 05280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 02 अगस्त से आनन्द विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को चलाई जायेगी। उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव के मानकों का पालन करना होगा।

श्री कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05279 प्रत्येक रविवार को सहरसा से 11.37 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगडिय़ा, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोण्डा, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद स्टेशन पर रुकती हुई दूसरे दिन 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 05280 प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 17.10 बजे खुलकर इन्हीं स्टेशनों पर रुकती हुई दूसरे दिन 18.50 सहरसा पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के नौ, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का एक तथा पेन्ट्रीकार के एक कोच लगाये जायेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co