दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते केस पर सत्येंद्र जैन का बयान
दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते केस पर सत्येंद्र जैन का बयानSocial Media

दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते केस पर सत्येंद्र जैन का बयान-ये दूसरी लहर नहीं

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में बढ़ते कोरोना के संक्रमण मामले, अस्पताल में बेड की उपलब्धता और दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिर से शुरू होने को लेकर कही ये बात...

दिल्ली, भारत। दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में बढ़ते कोरोना के संक्रमण मामलों, अस्पताल में बेड की उपलब्धता और दिल्ली मेट्रो की सेवाएं फिर से शुरू होने को लेकर जानकारी दी।

कोरोना केे बढ़तेे मामलों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री :

दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है, "आप इसे दूसरी लहर नहीं कह सकते। अगर एक या दो महीने तक कोई पॉज़िटिव केस नहीं मिलता और फिर दोबारा मामले आने शुरू होते, तो इसे दूसरी लहर कह सकते थे। वायरस अब भी दिल्ली में है।" आगे उन्‍होंने ये भी बताया कि, "राज्य में कोविड-19 मरीज़ों के लिए आवंटित 14,000 बेड में से 70% से भी ज़्यादा अभी खाली हैं। दिल्ली में कोविड-19 मरीज़ों के लिए बेड की समस्या नहीं है...हमने 5-6 अस्पतालों से जानकारी मांगी और पता चला कि वहां 70%-80% (मरीज़) दिल्ली के बाहर से आते हैं।"

हम ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। कल(2 सितंबर) दिल्ली में करीब 30,000 टेस्ट हुए थे, आज 35,000 टेस्ट होंगे। कुछ दिनों के लिए हो सकता है कि मामले बढ़ गए हैं, लेकिन आगे कुछ दिनों के बाद मामले कम आएंगे।

सत्येंद्र जैन, दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री

इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने मेट्रो के संचालन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि, सभी प्रोटोकॉल लागू किए जाएंगे। सेवा शुरू होने से पहले मेट्रो का ड्राई रन भी किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग मास्क लगाएं और हाथ सैनिटाइज कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके।

दिल्ली में कोरोना के कुुल केस :

बताते चले, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना काबू होने के बाद फिर बेकाबू हो गया, बीते दिन यानी बुधवार को कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा 2,509 नए मामले सामने आए थे। वहीं अब तक शहर में कुल 1,79,569 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, कुल मौतों की संख्या 4,481 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com