J&K: हंदवाड़ा में 48 घंटे के अंदर दूसरा आतंकी हमला-3 CRPF जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आज फिर आतंकियों ने CRPF पर हमला किया है, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए हैं व आतंकी मारा गया। तो वहीं इस हमले के बाद यहां एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर हमलावरों की तलाश जारी है।
J&K: हंदवाड़ा में 48 घंटे के अंदर दूसरा आतंकी हमला-3 CRPF जवान शहीद
J&K: हंदवाड़ा में 48 घंटे के अंदर दूसरा आतंकी हमला-3 CRPF जवान शहीदSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। देश में एक कोरोना वायरस की महामारी के बीच आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, इन आतंकियों ने इन नाजुक हालातों का फायदा उठाकर सुरक्षाबलों को निशाने पर लिया है। आज सोमवार को फिर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में हंदवाड़ा जिले में 48 घंटे के अंदर दूसरे आतंकी हमले को अंजाम दिया है।

हमले में 3 जवान शहीद, 7 घायल :

हाल ही में खबर सामने आई है कि, हंदवाड़ा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमले की वारदात को अंजाम दिया है और इस बार आतंकियों ने हंदवाड़ा के काजियाबाद इलाके में CRPF की एक पट्रोलिंग टीम पर गोलीबारी की है, जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हुए हैं, हालांकि इस हमले के दौरान एक आतंकी भी मारा गया है। साथ ही 7 जवानों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

हमले के बाद बड़ा तलाशी अभियान शुरू :

हंदवाड़ा में आतंकी हमले को अंजाम की घटना देने के बाद करालगुंड, काजियाबाद और नौगाम के इलाकों में भारतीय सेना द्वारा एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू कर हमलावरों की तलाश की जा रही है, इस अभियान में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक, आतंकियों के एक दल द्वारा आज शाम के वक्‍त करीब 5.38 बजे काजियाबाद में पट्रोलिंग ड्यूटी पर जा रहे CRPF के एक काफिले को निशाना बनाकर, उनपर गोलीबारी की, इसके बाद जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी एक हमलावर को मार गिराया, लेकिन इस दौरान 3 जवान शहीद हो गए।

बता दें कि, बीते दिन ही जम्‍मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर आई थी, जिसमें सेना के 2 बड़े अफसरों मेजर और कर्नल समेत 5 जवान शहीद हो गए थे और शहीदों के बलिदान को पूरा देश नमन किया था, तो वहीं प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co