जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़-एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के गोसू इलाके में आज सुबह मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, हालांकि मुठभेड़ अभी जारी है। पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
 जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़-एक आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़-एक आतंकी ढेरSocial Media

जम्मू कश्मीर, भारत। देश में कोरोना वायरस के संकटकाल में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मुठभेड़ जैसी घटनाएं लगातार जारी हैं। अब हाल ही में यहाँ पुलवामा के गोसू इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में एक आतंकी हुआ ढेर :

बताया जा रहा है कि, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में चल रही इस मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को ढेर किया गया है। वहीं कश्मीर जोन पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। यहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिस पर एक्शन लेते हुए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया था।

पुलिस पोस्ट पर आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड :

बता दें, इससे पहले अज्ञात आतंकियों ने डेलिना पुलिस पोस्ट पर सोमवार शाम को ग्रेनेड फेंका था। इस संबंध में एसएसपी अब्दुल कयूम ने बताया था कि, आतंकियों ने जो ग्रेनेड फेंका था, वह बाहर ही फट गया था और कोई नुकसान नहीं हुआ। इस हमले के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया था। सुरक्षा और कड़ी कर दी गई और हर जगह हमलावरों की तलाश की जा रही थी। हमला किसने किया यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।

कुलगाम में हिज्बुल के 2 आतंकवादी मारे गए :

गौरतलब है कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार (4 जुलाई) को भी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकवादी मारे गए थे, जबकि सेना का एक जवान घायल हुआ था , इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के आरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co