लॉकडाउन में UP डबल मर्डर केस: सपा नेता और बेटे की सरेआम हत्या
लॉकडाउन में UP डबल मर्डर केस: सपा नेता और बेटे की सरेआम हत्याSocial Media

लॉकडाउन में UP डबल मर्डर केस: सपा नेता और बेटे की सरेआम हत्या

उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर सरेआम हत्या का मामला सामने आया, गांव में एक सड़क बनाने का काम होना था, इसी को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था।

राज एक्‍सप्रेस। विश्वव्यापी कोरोना संकट से देशभर में हाहाकार मचा है और देश में लॉकडाउन है, इसके बावजूद भी अपराध-संबंधी मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कभी हत्‍या व आत्‍महत्‍या, तो कभी सड़क दुघर्टना जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं और इन अपराधिक मामले में सबसे ज्‍यादा खबरें उत्‍तर प्रदेश की हैं। अब हाल ही में ताजा मामला सामने आया है कि, उत्तर प्रदेश के संभल में समाजवादी पार्टी के नेता और उनके बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की गई है।

डबल मर्डर से मचा हड़कंप :

लॉकडाउन के बीच संभल के बहजोई थाना इलाके में हुए डबल मर्डर केस के बाद से हड़कंप मचा हुआ है और फायरिंग की घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक के साथ ही आईजी भी मौके पर पहुंचे है तथा जिस वक्‍त फायरिंग की घटना हुई उस दौरान वहां काफी लोग मौजूद थे और लोगों ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में शूट भी किया, जिसमें आरोपी सरेआम गोली मारते हुए साफ दिख रहा है। हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन हत्या करने वाला जो मुख्य आरोपी है वह नहीं पकड़ाया है, क्‍योंकि वो हमला करने के बाद फौरन फरार हो गया।

संभल एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि, एसपी नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में FIR दर्ज की गई है एवं 3 टीमें गठित की गई हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जांच जारी है।

सड़क विवाद को लेकर हत्‍या को दिया अंजाम :

बताया जा रहा है कि, मनरेगा के तहत गांव में बनाई जा रही सड़क को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के कारण ये डबल मर्डर को अंजाम दिया गया, हत्या के पीछे गांव के ही कुछ दबंग इस सड़क का विरोध कर रहे थे।

गांव में चल रहा सड़क बनाने का काम :

दरअसल, सपा नेता की पत्नी ग्राम प्रधान हैं, गांव में एक सड़क बनाने का काम चल रहा है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे थे एवं धीरे-धीरे विवाद ने इतना भयानक रूप धारण कर लिया कि, लोगों ने बंदूकें निकल लीं और इस दौरान मौके पर मौजूद सपा नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उसके बेटे सुनील कुमार (28) को गोली मार दी गई।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co