हिजाब विवाद पर महबूबा मुफ्ती ने कहा- मुसलमानों की निशानियां खत्म करना चाहती है BJP

हाल ही में पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mafti) ने हिजाब विवाद पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
Srinagar News: Mehbooba Mufti reaction on Hijab Controversy
Srinagar News: Mehbooba Mufti reaction on Hijab ControversySocial Media

श्रीनगर, भारत। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद पूरे देश में फैल गई है। इस विवाद को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है। अब इस मामले पर पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mafti) ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

हिजाब विवाद पर बोलीं महबूबा मुफ्ती:

महबूबा मुफ्ती ने हिजाब विवाद पर बात करते हुए कहा कि, "बीजेपी सिर्फ हिजाब पर नहीं रुकेगी। वो मुसलमानों तमाम निशानियां खत्म करना चाहते हैं। महबूबा यहीं नहीं रुकी। उन्होंने कहा कि, "भारतीय मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है, उन्हें भी बीजेपी होना जरूरी है।"

PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, "जम्मू-कश्मीर राजनीतिक मसला है। धारा 370 खत्म करने से यह मसला सुलझा नहीं बल्कि और पेचीदा हुआ है। केंद्र सरकार को आज नहीं, तो कल इसे लेकर पाकिस्तान से बात करनी पड़ेगी। यह सही है कि, जितना जम्मू-कश्मीर में मुश्किलें और खून बहता है, उतना BJP को फायदा होता है।"

फारुख अब्दुल्ला ने हिजाब विवाद को लेकर कहा:

वहीं, हिजाब विवाद को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि, "मुल्क़ हर एक के लिए बराबर है आपको हक है कि, आप क्या पहनना, क्या खाना और कैसे रहना चाहता हैं, सबका अपना मज़हब है, जो मज़हब पर हमला किया जा रहा है ये कुछ कट्टरपंथी हैं जो चाहते हैं कि, ये करके वे चुनाव जीत जाए।"

आपको बता दें कि, कर्नाटक में हिजाब विवाद ने एक बड़े विवाद का रूप ले लिया है। यह विवाद कर्नाटक के उडुपी की एक यूनिवर्सिटी से शुरू हुआ था। कर्नाटक के उडुपी जिले के एक कॉलेज में छात्राओं को हिजाब पहनकर क्लास में न आने देने के बाद ये मामला तूल पकड़ता गया। अब यह विवाद कर्नाटक समेत कई राज्यों में पहुंच गया है। मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर कर इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com