कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए दिल्‍ली सरकार ने उठाया यह कदम

घातक 'कोरोना वायरस' को लेकर सभी राजनेता सतर्क हो रहे हैं, वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस के प्रभाव से निपटने के लिए अब केजरीवाल सरकार ने 'राज्य स्तरीय टास्क फोर्स' का गठन किया और कहा घबराने की बात नहीं।
State Level Task Force Formed For Coronavirus Situation In Delhi
State Level Task Force Formed For Coronavirus Situation In Delhi Tweet

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में 'राज्य स्तरीय टास्क फोर्स' का गठन

  • CM अरविंद केजरीवाल नहीं मनाएंगे होली

  • कोरोना वायरस के चलते CM अरविंद केजरीवाल सतर्क

राज एक्‍सप्रेस। भारत में घातक 'कोरोना वायरस' की एंट्री होने के बाद से यहां सतर्कता बरती जाने लगी है। इस वायरस की चपेट में आने से बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार चिंतित है और अब दिल्ली में कोरोना वायरसCOVID-19 से निपटने के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने यह कदम उठाया है।

राज्य स्तरीय टास्क फोर्स का गठन :

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल बोले- सरकार कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है, लेकिन घबराने की बात नहीं है। उन्‍होंने बताया कि, कोरोनावायरस के प्रभाव से निपटने के लिए एक 'राज्य-स्तरीय टास्क फोर्स' का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता वो खुद करेंगे। हालांकि इस टास्क फोर्स में कई एजेंसियां, विभागत और कॉर्पोरेशन सदस्य भी हैं और सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

टास्क फोर्स की बैठक में सभी आपातकालीन स्थिति में डील करने को कहा गया है, क्योंकि वायरस फैल गया तो कंट्रोल करना मुश्किल होगा। हमने 88 कॉन्टेक्ट का पता लगाया है और उनकी जांच करेंगे।
मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

होली नहीं मनाएंगे केजरीवाल :

इसके साथ ही CM अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि, वह इस साल कोरोनावायरस और दिल्ली में हाल ही में हुई हिंसा जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी, उसके चलते होली नहीं मनाएंगे। इतना ही उन्होंने आगे बात भी कही- लोग दुःख और दर्द में हैं, इसलिए न तो मैं और न ही मेरे कोई मंत्री होली मनाएंगे।

वहीं, दिल्ली समेत एनसीआर में मास्क की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि, ''हमारे पास पर्याप्त मास्क हैं, इसके अलावा शिकायतों को चेक करवाएंगे।''

दिल्ली के मुख्यमंत्री का यह कहना भी है कि, पिछले कुछ दिनों में 1024 से कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया और हम कॉन्टेक्ट कर रहे हैं। जरूरत पड़ने पर स्वाइन फ्लू के लिए तैयार अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार कर सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com